एटा: शराबी युवक का पुलिसकर्मियों पर हमला, खींचातानी में फटी दारोगा की वर्दी, जमीन पर गिरने से हुए बेहोश

खबर उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले से है. जहां झगड़े की सूचना पर पहुंचे यूपी 100 (UP 100) के पुलिसकर्मियों पर एक शराबी युवक ने हमला बोल दिया. इतना ही नहीं, शराबी युवक ने दारोगा (Sub Inspector) के साथ खींचातानी भी की जिससे उनकी वर्दी फट गयी और वह जमीन पर गिरने से बेहोश हो गए. हमले में बेहोश हुए दारोगा का उपचार जिले के निजी अस्पताल (Hospital) में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है.


Also Read: बांदा: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही गंभीर रूप से घायल


पूरा मामला एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र का है. जहां तैनात यूपी 100 की पीआरवी 1954 को झगड़े की सूचना पर शुक्रवार की रात गांव मिलक भेजा गया था. पुलिसकर्मी गांव पहुंचे तो शराब के नशे में पहले से झगड़ रहे सुनील पुत्र रूम सिंह ने पुलिस पर हमला कर दिया. दबंगों ने पीआरवी पर तैनात दारोगा राम बहोरी शर्मा की वर्दी खींच डाली और शोल्डर फाड़ दिए. इस हाथापाई और पिटाई से दारोगा राम बहोरी शर्मा जमीन में गिरकर बेहोश हो गए. उनको निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाया गया. जहां काफी समय बाद दारोगा को होश आया.


Also Read: आगरा: अवैध खनन रोकने पहुंचे दारोगा को माफिया ने मारी गोली, हालत गम्भीर


उधर, क्षेत्राधिकारी देव आनंद ने बताया कि ‘झगड़े की सूचना पर यूपी 100 की पीआरवी 1954 गांव मिलक पहुंची थी, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई. इस मामले में आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है’.


Also Read: कार में हेलमेट न पहनने पर नोएडा पुलिस ने काटा चालान, सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )