पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान पर लगा स्मगलिंग का आरोप, भारत में शो करने पर लग सकता है प्रतिबंध

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत नोटिस भेजा है. पाकिस्तानी गायक पर आरोप है कि, उन्होंने विदेश मुद्रा को भारत से बाहर भेजा. ख़बरों के अनुसार, गायक ने करीब 3,40,000 अमेरिकी डॉलर अवैध तरीके से कमाए, जिसमें से 2,25,000 रुपये भारत से बाहर स्मग्लिंग किए. इस मामले की जांच कर रही ईडी ने फेमा के तहत कारण बताओ नोटिस भेजकर राहत फतेह अली खान से जवाब मांगा है.


Also Read: बॉलीवुड दिग्गज कादर खान को मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार, बेटे सरफराज ने कहा अच्छा होता अगर…


गौरतलब है कि, अगर ईडी राहत फतेह अली खान के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो पाकिस्तानी गायक पर स्मग्लिंग की गई राशि का 300 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है. और अगर राहत ने यह जुर्माना नहीं भरा तो उन्हें लुकआउट नोटिस भेजा जाएगा और उनके भारत में शो करने पर बैन लग जाएगा. ईडी ने बताया कि राहत फतेह अली खान दिल्ली के बिजनेसमैन मोइन कुरैशी की शादी में भी शामिल हुए थे.


साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान 1,15000 अमेरिकी डॉलर की राशि के साथ पकड़े गए थे. उनके पास उस राशि पर दावा करने लायक कोई ठोस सबूत भी नहीं था. ईडी ने इस मामले की जांच की लेकिन राहत फतेह अली खान ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस बीच राहत फतेह अली के मैनेजर, जो उनके साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था, की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके कारण जांच में और देरी हुई.


Also Read: ‘मणिकर्णिका’ के डॉयरेक्टर कृष ने किया खुलासा, कहा- कंगना की इस हरकत की वजह से छोड़ी मैंने फ़िल्म


पहले भी विवादों में रहे हैं राहत


2011 में भी एक बार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राहत के पास से बिना किसी दस्तावेज के सवा लाख डॉलर बरामद हुए थे. इस मामले में भी ईडी ने राहत पर केस दर्ज करके पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )