फर्रुखाबाद: बेवजह सड़क पर घूम रहे थे लोग, दारोगा ने कान पकड़ कर लगवाई उठक-बैठक

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ घटाने के लिए आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है। पुलिस की टीमें लोगों को जागरूक करने के लिए फील्ड पर तैनात हैं। बावजूद इसके लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई का दौर जारी है। मामला फर्रूखाबाद जिले का है, जहां स्थित एक स्थान पर लोग बेवजह घूम रहे थे। ऐसे में ड्यूटी पर गश्त कर रहे दारोगा ने ऐसे लोगों को बीच सड़क पर ही उठक बैठक लगवाया। इसके साथ ही ये निर्देश भी दिया कि इस तरह की हरकत दोबारा न की जाए।


सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद कस्बा में बेवजह लोगों को बाजार में घूमते नजर देखकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल, कस्बा शमशाबाद में लॉकडाउन के दौरान लोग बेवजह बाजार में घूमते नजर आये। वही जिस पर शमशाबाद थाना के दरोगा तेज बहादुर सिंह ने सिपाहियों के साथ बाजार में जायजा लिया।


कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक

जायजा लेते हुए शमशाबाद मेन बाजार में कुछ लोग बेवजह घूमते नजर आए। दरोगा तेज बहादुर सिंह को कुछ लोगों को बेवजह घूमते नजर आए तो उन्होंने उन लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि किस काम के लिए आप बाजार में आए हो ? जब उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया तब दरोगा ने उन लोगों को कान पकड़कर उठक बैठक करवाई। उसके साथ ही सभी लोगों को सख्त निर्देश दिए कि आगे से ऐसी लापरवाही न होने पाए।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


Also Read: योगी सरकार का गांव-गांव ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ तोड़ रहा कोरोना के साथ संक्रामक रोगों की चेन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )