हैदराबाद: शौहर ने WhatsApp पर दिया ‘तीन तलाक’, पीड़िता ने सुषमा स्वराज से लगाई गुहार

देश में सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ताजा मामला हैदराबाद से आ रहा है. जहां 29 साल की हुमा सायरा को उसके 62 साल के पति ने व्हाट्सएप पर कथित रूप से ट्रिपल तलाक दे दिया.

 

एएनआई के मुताबिक, 29 साल की हुमा सायरा ने आरोप लगाया है कि उसके 62 साल के पति ने उसे व्हाट्सएप कर तीन तलाक लिख कर भेजा है. पीड़िता ने कहा कि मेरी शादी हैदराबाद के ओमान में 2017 में हुई थी.

 

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक साल ओमन में रही. मैंने वहां एक बच्चे को जन्म दिया जो तीन महीने बाद खराब स्वास्थ्य की वजह से मृत्यु हो गई. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे उसकी मां के घर भेज दिया था.

 

पीड़िता ने कहा कि उन्होंने मुझे मेडिकल ट्रिटमेंट के लिए 30 जुलाई 2018 को मेरी मां के घर भेज दिया. जब मैं यहां आई तो उन्होंने मुझे व्हाट्सएप कर तलाक दे दिया. लेकिन अब वो मेरे सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से प्रार्थना करती हूं कि मैं मेरी मदद करें और मुंझे न्याय दें.

 

 

निकाह हलाला के अंतर्गत, अगर तीन तलाक दी गई मुस्लिम महिला अपने पति के पास वापस जाना चाहती है, तो उसे एक अन्य मर्द से शादी करनी होगी, फिर उसे तलाक देना होगा और उसके बाद ही वह अपने पहले पति से शादी कर सकती है.

 

बता दें तीन तलाक बिल पर अध्यादेश को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. लोकसभा में मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल पास करा लिया था लेकिन ये बिल राज्यसभा से नहीं पास हो सका था. अब सरकार के पास तीन तलाक बिल को पास करान के लिए छह महीने के समय है. यानी संसद के आगामी शीत सत्र तक इस बिल को सरकार को संसद से पास कराना पड़ेगा. इससे पहले जब ये बिल लोकसभा से पास होकर राज्यसभा में पहुंचा था तो इसके कई प्रावधनों पर विपक्षी दलों ने आपत्ति दर्ज कराई थी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )