कमलेश तिवारी का हत्यारा निकला ‘जोमैटो’ डिलीवरी बॉय, लोगो ने कहा Jihadi Zomato नाम क्यों नहीं रख लेते

हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari Murder Case) की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक आरोपी माेइनुद्दीन खुर्शीद पठान (Moinuddin khurshid Pathan) ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Online Food Delivery Company Zomato) में डिलीवरी ब्वाय निकला. हत्यारे का कंपनी से संबंध होने के बाद जोमैटो साेशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया. इंटरनेट यूजर्स ने कमलेश की हत्या के मामले में जोमैटो के एक कर्मचारी की भूमिका लेकर उस पर सवाल उठाए.


https://twitter.com/TOMAlter17/status/1187244456162009088?s=20


https://twitter.com/nomadtwts/status/1187240031036952577?s=20

https://twitter.com/pardeep90i6/status/1187244721065746432?s=20

वहीं ट्रोल होने पर जोमैटो के प्रवक्ता ने अपनी सफाई में कहा कि कहा कि एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पठान का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और अतीत के रिकार्ड सहित ‘पृष्ठभूमि’ की जांच के बाद उसे सूरत में नौकरी पर रखा गया था. उसने आखिरी बार छह अक्टूबर को खाने की डिलीवरी की थी. इसके बाद वह खुद अपनी मर्जी से हमारे प्लेटफॉर्म से हट गया था.


उन्होंने कहा कि जोमैटो कानून का पालन करने वाली और जिम्मेदार कंपनी है. हम संबंधित प्राधिकारों को पूरी मदद देते हैं और छानबीन में पूरी मदद करेंगे. कानून तोड़ने वाले किसी के भी प्रति उसकी कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है. हम चाहेंगे कि कानून के तहत जल्द से जल्द दोषी को सजा मिले.


बता दें हाल ही में जोमैटो तब चर्चा में आया था एक जब एक ग्राहक ने जोमैटो के डिलिवरी ब्वाय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुस्लिम था. इस पर जोमैटो ने खाना लेने से इनकार करने वाले ग्राहक को ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता है’ का जवाब दिया था.


Also Read: दरगाह आला हजरत के मौलाना ने ही कराया था कमलेश के कातिलों का इलाज, फंडिंग का शक, पाक कनेक्शन आया सामने


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )