आजमगढ़: जिस बेईमान लेखपाल की शिकायत करने गया था थाने, पुलिस ने गरीब किसान को उसी लेखपाल से पिटवाया, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से एक लेखपाल द्वारा एक गरीब किसान (Poor Former) की पिटाई का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं लेखपाल (Lekhpal) ने पुलिस थाने (Police Station) के भीतर पुलिसकर्मियों के सामने ही उस गरीब किसान की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, जिले के सरायमीर थाने में में समस्याओं के निस्तारण के लिए समय लेखपाल ने एक बुजुर्ग गरीब किसान को गला दबा दिया और फिर उसे जमकर पीटा. इस दौरान पुलिसवाले बैठे तमाशा देखते रहें.


Also Read: मॉब लिंचिंग: फतेहपुर में भीड़ ने विकास यादव को मार-मारकर किया अधमरा, मो. अशरफ समेत 3 गिरफ्तार, Video वायरल


बता दें आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी बेचन सेठ एक गरीब किसान हैं और उसने शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी अशोक कुमार त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि उनकी जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध दरवाजा निकाल रखा है. जिस पर दारोगा शेर सिंह तोमर ने लेखपाल को बुलाकर कहा कि दारोगा आशुतोष मिश्रा के साथ जाकर मौके पर मामले का निस्तारण करा दो. इस पर पीड़ित किसान न्याय की उम्मीद लिए बैठा था. इस पर बेचन सेठ फिर से समाधान प्रभारी के पास पहुंचा और बताया कि लेखपाल 5 हजार रुपये की घूस मांग रहा है.


Also Read: आगरा: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, सपा नेता का बेटा फरार, इंस्पेक्टर ने लिखी थी छेड़छाड़ की रिपोर्ट


समाधान प्रभारी ने लेखपाल को बुलाया और पैसे मांगने की बात के बारे में पूछा. प्रभारी के उकसाने पर लेखपाल आग बबूला हो गया और किसान बेचन सेठ से मारपीट की और उसका गला दबा दिया. इससे थाना परिसर में बैठे दारोगा और अन्य पुलिसकर्मी लड़ाई का तमाशा देखते रहे. किसी ने भी पीड़ित किसान को छुड़ाने की दरियादिली नहीं दिखाई.


Also Read: श्रावस्ती: जमीनी विवाद में भीड़ ने दलित बुजुर्ग की लाठी-डंडो से की जमकर पिटाई, Video वायरल


दरअसल, पिछले 5 अक्टूबर को थाना समाधान दिवस प्रभारी एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी के सामने समझौता हुआ था. उसका पालन करने हेतु फरियादी बेचन सेठ शनिवार को फिर से समाधान दिवस पर आया था. वहीं लेखपाल सुभाष चंद्र गुप्ता का कहना है कि मुझे फत्तनपुर गांव के बेचन, शरद आदि लोग पिछले कई दिनों से जबरदस्ती आबादी श्रेणी 6(2)की भूमि नापने के लिए दबाव बना रहे हैं, जो मेरे अधिकार से बाहर है. इस कारण मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया हूं.


देखें वीडियो

INPUT: Ashutosh Srivastava

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )