एंटी CAA प्रोटेस्ट: दंगा फैलाने वाले 15 उपद्रवियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, फरार आरोपियों की तलाश तेज

पिछले साल दिसंबर महीने में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुए था। इस हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी के अन्तर्गत लखनऊ पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है। इनमें से कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है।


इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 19 दिसंबर 2019 को राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक और पुराने लखनऊ के कुछ इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। जिसके बाद लखनऊ के 12 थानों में 63 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इनमे कई आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इन्हीं में शामिल 15 उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।


Also read: शरजील इमाम को रिमांड पर लेने की तैयारी, UP Police ने शुरू की कागजी कार्रवाई


इन 15 उपद्रवियों में शामिल इरफान, मो शोएब, मो शरीफ, मो आमिर, मो हारून, अब्दुल हमीद, नियाज़ अहमद, मो हामिद, इकबाल अहमद, शहनाज़, मो समीर, मो फैज़ल, मो इकबाल, कफील अहमद और सलीम उर्फ सलीमुद्दीन पर गैंगस्टर एक्‍ट की धाराएं लगाई गई हैं। इस लिस्ट में शामिल कई आरोपी पहले ही जेल के अंदर हैं वहीं कई अभी भी फरार हैं।


297 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले साल 19 दिसम्बर को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 297 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में 12 थानों में बलवा, तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में कुल 63 मुकदमें दर्ज किए गए थे। पुलिस ने फोटो व वीडियो की मदद से दंगाइयों की पहचान की थी। करीब पांच महीने तक गिरफ्तारी का दौर चला, जिसमें सैकड़ों लोग जेल भेजे गए थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )