नैनी जेल से अहमदाबाद जेल पहुंचा माफिया अतीक अहमद, जानें आपराधिक रिकॉर्ड

बीते लंबे समय से सलाखों के पीछे बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद का नया ठिकाना अब अहमदाबाद की जेल है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अतीक अहमद पर सख्ती दिखाने के बाद यूपी सरकार ने उसकी जेल बदली है. पहले उसे इलाहाबाद की नैनी जेल में लाया गया और अब गुजरात की अहमदाबाद जेल में भेज दिया गया है.


सोमवार सुबह 4 बजे ही पुलिस अधिकारी अतीक अहमद को लेकर इलाहाबाद से वाराणसी हवाई अड्डे के लिए निकले थे. वाराणसी से सीधा अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान फ्लाइट में पुलिसबल के अलावा अतीक अहमद का परिवार भी मौजूद रहा. अतीक अहमद जब अहमदाबाद की जेल पहुंचे तो यहां बड़ी तादाद में उनके समर्थक मौजूद थे. अतीक अहमद का इन समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया गया.


इससे पहले, नैनी जेल में बंद अतीक अहमद को गुजरात जेल भेजने का आदेश पत्र आते ही जेल पुलिस तैयारी में जुट गई. इस बीच अतीक ने जेल प्रशासन को अवगत कराया कि वह बीमार है. शुगर बढ़ने के साथ कमर में दर्द है. यह भी कहा कि उनकी जान को खतरा है. सुरक्षा व स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए जेल प्रशासन ने अतीक अहमद के खर्च पर एस्कार्ट में लगे पुलिसकर्मियों का टिकट प्लेन से कराया है. जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि प्रयागराज पुलिस अतीक को भारी सुरक्षा इंतजाम के साथ वाराणसी एयरपोर्ट तक ले जाएगी. वहां से अतीक की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी प्लेन से अहमदाबाद जेल ले जाएंगे. अतीक नैनी जेल से वाराणसी कब जाएंगे, इसको गोपनीय रखा गया है.


गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में  अतीक अहमद शुआट्स कर्मचारियों से मारपीट के मामले में फंसे थे. फरवरी 2017 को नैनी पुलिस ने उन्हें मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसके बाद हाईकोर्ट इस केस की मानिटरिंग करने लगी और अतीक जमानत पर रिहा नहीं हो सके. अतीक की दबंगई को देखते हुए उन्हें देवरिया जेल भेज दिया गया. लेकिन दिसंबर 2018 में देवरिया जेल के अंदर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने के मामला प्रकाश में आया तो देवरिया जेल से अतीक को बरेली जेल भेज दिया गया. इस बीच अप्रैल 2019 में चुनावी तालमेल बैठाने के लिए अतीक को बरेली जेल से नैनी जेल वापस लाया गया. लेकिन चुनाव से पहले ही अतीक की गुंडई को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को गुजरात जेल भेजने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक को अहमदाबाद जेल भेजा जा रहा है.


अतीक अहमद पर इतने मामले

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश की सरकार ने अतीक अहमद के खिलाफ जारी सभी केसों की जानकारी दी थी. सरकार के मुताबिक, अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 तक कुल 109 केस लंबित हैं. इनमें 17 केस धारा 302,12 केस गैंगस्टर एक्ट, 8 केस आर्म्स एक्ट और 4 केस गुंडा एक्ट के मामले में दर्ज हैं. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, अतीक अहमद के खिलाफ 8 केस 2015 से 2019 में दर्ज किए गए, जिनमें अभी जांच चल रही है. इन केसों में दो केस 302 के भी शामिल हैं.


कौन है बाहुबली अतीक अहमद?

अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का बड़ा बाहुबली नाम है. पूर्वांचल और प्रयागराज में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में उनका नाम आया. अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज ही नहीं बल्कि बिहार राज्य में भी हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले दर्ज हैं। अतीक के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज जिले में ही दर्ज हुए.


Also Read: लव जिहाद: सास कहती थी- धर्म नहीं बदला तो बिस्तर यही रहेगा, आदमी बदलता रहेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )