आगरा: थाने में घुसकर खनन माफिया ने वनकर्मी को पीटा, तमाशा देखते रहे पुलिसवाले

एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है तो दूसरी तरफ अपराधी, खनन माफिया और उनके गुर्गे इतने बेखौफ हो गए हैं कि वो किसी को अपने आगे कुछ समझते ही नहीं है. इनके सामने चाहे आम इंसान हो या कोई पुलिस अधिकारी, सबके साथ इनकी गुंडई चरम पर रहती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा जिले से आया है जहां एक खनन माफिया ने वनकर्मी को कॉलर पकड़कर नीचे गिरा दिया और उसकी पिटाई कर दी. सामने खड़े पुलिसवाले तमाशा देखते रहे. वैसे तो ताज नगरी आगरा को मोहब्बत का जिला भी कहा जाता है. लेकिन अपराधियों के लिए ऐसी जगहें भी कोई मायने नहीं रखती है.


Also Read: प्रयागराज: दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा और तीन पुलिसकर्मी घायल, आरोपी नूर आलम समेत 4 गिरफ्तार


ये है पूरा मामला

मामला यूपी के आगरा जिले के पिनाहट क्षेत्र का है. बीते गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे वन विभाग की टीम ने विप्रावली में बालू का अवैध खनन करके ले जाते समय ट्रैक्टर ट्राली को चालक समेत समेत पकड़ लिया. ट्राली और चालक को लेकर वनकर्मी पिनाहट थाने पहुंचे. आरोप है कि तभी चालक का भाई पप्पू उर्फ विजय बहादुर निवासी देवगढ़ थाने आया. उसने आते ही थाना परिसर के अंदर वनकर्मी जितेंद्र की वर्दी का कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. इस दौरान सिपाही बीच बचाव करने दौड़े तो वह थाने से भाग निकला. वहीं पुलिस पूरी घटना को थाना परिसर से बाहर का मामला बता रही है.


Also Read: शख्स का एलान- विंग कमांडर अभिनंदन पाक से जिंदा न लौटे तो मनाऊंगा जश्न, तौसिफ अजहर गिरफ्तार


वनकर्मी जितेन्द्र ने थाने में दी तहरीर

वनकर्मियों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को बालू के अवैध खनन की सूचना पर घेराबंदी कर विप्रावली तिकोनिया पर पकड़ा गया था. ट्रैक्टर पर 2 लोग सवार थे और टीम के पहुंचने पर दूसरा व्यक्ति कूदकर भाग निकला. पकड़े गए चालक ने अपना नाम राजू बताया है जो कि देवगढ़ का रहने वाला है. उसने बताया कि मारपीट करने वाला युवक बालू की दुकान भी चलाता है. मामले में रेंजर बाह अमित सिसौदिया ने बताया कि अवैध खनन के मामले में चालक और ट्रैक्टर पकड़ा गया है. इस पर ही खनन माफिया ने वनकर्मी के साथ मारपीट की. वनकर्मी जितेंद्र ने घटना की तहरीर थाने में दी है.जिसका मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है. एसओ शेर सिंह ने बताया कि घटना थाना परिसर के बाहर हुई है.


Also Read: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जासूसी के शक में पकड़ा गया मो. शाहरूख, जांच में जुटा खुफिया विभाग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )