UP के शफीक अहमद की कारस्तानी, बिछड़ा बेटा बन ब्राह्मण परिवार में पहुंचा फिर साधु का वेश बनाकर लोगों से करने लगा ठगी, ऐसे खुली पोल

झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जनपद के टाटीझरिया क्षेत्र के झरपो निवासी कालेश्वर मिश्र के घर कुछ दिन पहले उनका 17 साल पहले बिछड़ा हुआ पुत्र बनकर योगी के वेश में पहुंचा शख्स शातिर ठग निकला। कालेश्वर मिश्र और घरवाले उसे अपना बेटा समझकर प्यार उड़ेल रहे थे, लेकिन वह घर के प्रत्येक सदस्य के जज्बातों से खिलवाड़ करता रहा। लेकिन ज्यादा दिन तक उसका झूठ छिप नहीं पाया। इस ठग ने कौलेश्वर मिश्र की बड़़ी बेटी को ठगी का शिकार बनाना चाहा, लेकिन उसका भेद खुल गया और इचाक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साधु का वेश बनाकर ठगी करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद शफीक अहमद (Mohammad Shafiq Ahmed) है। वह उत्तर प्रदेश के गोंडा लालपुर के बिशनपुर के टिकरिया का रहने वाला है।


शफीक अहमद को अपना बेटा मान बैठे थे कालेश्वर मिश्र


झरपो गांव निवासी कालेश्वर मिश्र ने बताया कि उनका पुत्र सुबोध पिछले 17 साल से लापता है, जिसकी तलाश परिजन वर्षों से कर रहे हैं। अक्टूबर 2020 में यूपी का एक शख्स मोहम्मद शफीक अहमद साधु के वेश में कालेश्वर मिश्रा की ससुराल चैथी चौपारण पहुंचा और वहां सारंगी बजा कर रिश्तेदार बताने लगा और गुदड़ी की मांग करने लगा। परिवार वालों ने योगी के वेश में पहुंचे युवक की बातों में आ गए और इसकी सूचना झारपो के कालेश्वर मिश्रा को दी।


Also Read: रायबरेली: इस्लाम त्याग हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, प्रधान ताहिर सहित 5 के खिलाफ FIR, 2 गिरफ्तार


इसके बाद दोनों पति-पत्नी वहां पहुंचे तो वे भी उसकी बातों में आकर शख्स को अपना बेटा समझ बैठे एवं उसे अपने घर झरपो ले आये। योगी के वेश में मिले मोहम्मद शफीक अहमद को अपना बेटा समझ कौलेश्वर मिश्र ने उसकी बढ़ी हुई दाढ़ी-बाल को कटवाया एवं पूजा-पाठ करवाया। कालेश्वर मिश्रा ने बताया कि वह तीन दिनों तक झरपो में रहा, फिर अमनारी जाने की बात कह कर घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया और घर से फरार हो गया।


कालेश्वर मिश्र की बेटी के घर खुल गई शफीक की पोल


लेकिन शाम को युवक ने कालेश्वर मिश्रा को फोन कर बताया कि आपकी मोटरसाइकिल बरकट्ठा में है और वह गोरखनाथ गुरु को सिद्धि देने जा रहा है। यह जानकर कालेश्वर मिश्रा बरकट्ठा गया और वहां से मोटरसाइकिल को बरामद किया। इस बीच युवक कालेशवर मिश्रा की पत्नी नगीना देवी से बातचीत करता रहा।


Also Read: रेप के आरोप में माहिम दरगाह के ट्रस्टी डॉ. मुदस्सिर नासिर गिरफ्तार, पीड़िता बोली- बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर लूटी इज्जत


इसके बाद शनिवार (2 जनवरी) को शफीक अहमद कालेश्वर मिश्र की बड़ी बेटी पूनम से रुपए ऐंठने उसके चतरा जिले पुंडरा गांव स्थित ससुराल पहुंचा और वहां भंडारा एवं सिद्धि के नाम पर 33 हजार रुपए की मांग करने लगा। ऐसे में ससुरालवालों को उसपर शक हुआ। वहीं, पूनम ने इसकी सूचना अपने पिता कालेश्वर मिश्रा को दे दी।


कालेश्वर मिश्रा मौके पर पहुंच गए और फिर उससे कड़ाई से पूछताछ करने लगे। इस दौरान शफीक अहमद की पोल खुल गई। युवक ने अपने आप को शफीक अहमद बताया। उसने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है। इसके बाद कालेश्वर मिश्र ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची हजारीबाग की इचाक थाना पुलिस ने मोहम्मद शफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )