प्रयागराज: अयोध्या फैसले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. जाहिद गिरफ्तार

अयोध्या फैसले (Ayodhya Verdict) को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी को लेकर यूपी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए. आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable comment) को लेकर 90 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी बीच प्रयागराज (Prayagraj) से आपत्तिजनक कमेंट को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि राम मंदिर बनाने के पक्ष में फैसला आने के बात से युवक लगातार उन्माद फैलाने वाली बाते लिख रहा था.


गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहम्मद जाहिद बताया जा रहा है. आरोप है कि जाहिद ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट की, जिसके बाद बवाल मच गया है. लोगों ने जाहिद की टिप्पणी का जमकर विरोध किया. जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची, उसने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और युवक का आईपी एड्रेस ट्रेस करने लगी. कुछ घंटों में युवक के घर के बाहर पुलिस पहुंच गई और छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


जाहिद पेशे से व्यवसाई बताया जा रहा है. राम मंदिर बनाने के आदेश के बाद से ही वह लगातार उन्माद फैलाने वाले कमेंट फेसबुक पर कम रहा था. रविवार की उसकी एक ऐसी ही पोस्ट पर शहर में हंगामा मच तो तत्काल उसके खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.


बता दें कि अयोध्या मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजरें बनाए रखे है. अब तक आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कुल 90 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं बीतें 24 घंटे में कुल 22 मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सबसे सबसे ज्यादा विवादित टिप्पणी ट्विटर पर पाई गयीं हैं.


Also Read: ओवैसी की राह चले सपा सांसद, अयोध्या फैसले पर उठाए सवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )