श्रीनगर की तरह UP में भी सिख लड़की को बनाया गया मुसलमान, योगी सरकार ने लव जिहादी को पहुंचाया जेल

जम्मू कश्मीर में दो सिख लड़िकयों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने जैसा मामले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भी आया। यहां एक सिख लड़की अमनदीप कौर (Amandeep Kaur) को डरा धमका कर उसका धर्मांतरण (Conversion) करा दिया गया और निकाह भी पढ़वा दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही योगी सरकार ने लव जेहादी को गिरफ्तार करवाकर जेल भेज दिया है। इस इंसाफ से परिवार और सिख समाज के लोगों में खुशी है।


उस्मान का भाई नदीम अभी भी चल रहा फरार


पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मपरिवर्तन अध्यादेश 2020 की धारा 3 और 5 (1) के तहत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दो आरोपियों में से पुलिस ने उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस उस्मान का भाई नदीम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन दोनों के खिलाफ अमनदीप कौर नाम की युवती ने मामला दर्ज कराया था।


Also Read: पीलीभीत: रज्जु हसन ने युवती का ब्रेनवॉश कर दिखाया दुबई ले जाने का सपना, फिर बना दिया मुसलमान, मां बोली- लव जिहाद गैंग चलाता है आरोपी


पूरा मामला मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली का है। पीड़ित का आरोप है कि खतौली कस्बे के उस्मान ने अपने भाई नदीम के साथ मिलकर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करवाए। इस सर्टिफिकेट में अमनदीप कौर का नाम जन्नत कुरैशी पुत्री इकबाल कुरैशी निवासी खतौली बताया गया है. इसी के आधार पर उस्मान ने उसके साथ निकाह कर लिया। आरोप के मुताबिक, अमनदीप कौर और उस्मान एक-दूसरे को 2 साल से जानते थे। इस दौरान उस्मान ने शादी का झांसा देकर पीड़िता का यौन शोषण भी किया।


आरोपी ने एक महीने के भीतर किए 2 निकाह


पीड़िता के मुताबिक, इस दौरान उस्मान ने 3 लाख की एफडी तुड़वाकर उससे दो लाख रुपये उधार लिए, बाद में उस्मान ने अपने भाई नदीम के साथ मिलकर उसके धर्मपरिवर्तन का फर्जी कागज बनवा कर 19 मई 2021 को उसके साथ निकाह कर लिया। इसी दौरान उस्मान ने 21 जून 2021 को एक अन्य मुस्लिम लड़की से भी शादी कर ली।


Also Read: UP: धर्मांतरण मामले में 3 और गिरफ्तार, एक आरोपी केंद्रीय मंत्रालय में करता है काम, खाड़ी देशों से फंडिग के मिले सबूत


अमनदीप का आरोप यह भी है कि जब उसने अपने पैसे आरोपी उस्मान से मांगे और दूसरी शादी के बारे में पूछा तो उसके भाई नदीम ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर सिख समाज में जबरदस्त गुस्सा था। लेकिन योगी सरकार की तरफ से हुई त्वरित कार्रवाई से समाज के लोग योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )