गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए गए हैं. यह देश विरोधी नारेबाजी खान मार्केट (Delhi Khan Market) इलाके में मेट्रो स्टेशन के बाहर हुई है. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे जिसकी सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई.
सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व दूसरी जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस 2 लड़के और 3 लड़कियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिनमे एक नाबालिग बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में अभी और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )