प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे माजिद पर कसा पुलिस का शिकंजा, 2 करोड़ की जमीन कुर्क कर लगाया नोटिस बोर्ड

उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के गुर्गों पर शिकंजा कसना और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के सदस्य माजिद (Majid) की 20 बिस्वा जमीन कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में मरियाडीह इलाके में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, कुर्क की गई जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ 25 लाख रुपए हैं।


जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी की तरफ से 1 फरवरी 2021 को गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी कुर्की आदेश के क्रम में ये कार्रवाई की गई है। अतीक अहमद गैंग के सदस्य माजिद की जमीन कुर्क कर पुलिस ने नोटिस बोर्ड लगा दिया है। कुर्क की गई जमीन का प्रशासक एसएचओ पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी को बनाया गया है। पुलिस ने 9 जून को भी माजिद की जमीन कुर्क की थी।


Also Read: UP में ठिकाना बना रहे रोहिंग्या, मस्जिदों में देते हैं तकरीर, चुनाव में हो सकती है भागीदारी, ATS की पूछताछ में हुए बड़े खुलासे


बता दें कि माफिया अतीक अहमद के उन गुर्गों की तलाश शुरू हो गई है, जिनके खिलाफ लंबे समय से अपराधिक मामले नहीं हुए हैं। इन गुर्गों के बारे में नए सिरे से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इनकी संपत्तियों के साथ ही थानों में दर्ज आपराधिक मुकदमों की भी छानबीन होगी, ताकि इन पर शिकंजा कसा जा सके। धूमनगंज, करेली, खुल्दाबाद और पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में रहने वाले इन गुर्गों के बारे में पुलिस गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाने में लगी है।


माफिया अतीक अहमद के गिरोह में सौ से अधिक सदस्य चिह्नित किए गए थे। इनमें से अधिकांश के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। हालांकि इन्हीं गुर्गों में 30 से अधिक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। लंबे समय से कोई आपराधिक मामला दर्ज न होने की वजह से पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल सकी। लेकिन अब इन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इन गुर्गों के खिलाफ किस थाने में कितने मामले दर्ज हैं, उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।


Also Read: बरेली: देवर की अश्लील हरकतों से गुप्तांगों में आईं गंभीर चोटें, शौहर ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर काटा कान, फिर दे दिया तीन तलाक


पुलिस पता लगा रही है कि गुर्गों की संपत्तियां कहां-कहां हैं और कितनी अपराध के जरिए अर्जित की गई है। माफिया के गुर्गों ने कितनी संपत्तियों को अपने स्वजनों के नाम कर रखी है, इसका भी पता लगाया जाएगा। इसकी पूरी रिपोर्ट आला अफसरों को देकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें कि माफिया के कई गुर्गों की अब तक संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं, वहीं कई के मकान भी जमींदोज किए जा चुके हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )