वाराणसी: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम को पेड़ से बांधकर पीटा, थाना प्रभारी का फूटा सिर, कई पुलिसकर्मी घायल, VIDEO

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में जौनपुर (Jaunpur) की क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) सोमवार की शाम राजन भारद्वाज नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची. पहले एक बाइक पर सवार वर्दीधारी पुलिसकर्मी पहुंचे. उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी कि राजन और राहुल घर खाना खाने जा रहा है. सूचना मिलने पर एक स्कॉर्पियो में सवार होकर तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने राजन भारद्वाज और राहुल भारद्वाज को खींच कर गाड़ी में बिठा लिया. इस दौरान राहुल पुलिस को धक्का देकर भाग निकला लेकिन स्कार्पियो सवार पुलिसकर्मी राजन को लेकर वहां से निकलने में सफल हो गए.


नीम के पेड़ से बांधकर पीटा, पिस्टल भी लूटी

यह खबर आते ही गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों पर पथराव कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गए. बाइक सवार पुलिसकर्मियों और स्वाट टीम को घेर लिया. बाइक वालों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा और उनकी दो पिस्टल भी लूट ली. घटना  की सूचना मिलते ही पीआरबी पहुंची तो उन पर भी हमला कर दिया. फोर्स के साथ पहुंचे रोहनिया थानाध्यक्ष ने स्वाट टीम को छुड़ाने की कोशिश की तो लोग उग्र हो गए. जबरदस्त पथराव कर दिया. ग्रामीणों के पथराव में स्वाट प्रभारी बालेंद्र यादव, रोहनिया थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी के साथ करीब दस पुलिसकर्मियों को चोटें आयी.


थाना प्रभारी का फूटा सिर

थाना प्रभारी का सिर भी फट गया. तत्काल सभी को ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजा गया. बवाल बढ़ते ही आसपास के सभी थानों की पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी पहुंच गए. देर रात तक सिपाहियों की पिस्टल की तलाश में छापेमारी होती रही. पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार हरसोस गांव निवासी राजन राजभर जौनपुर के ककोरी में अपने ननिहाल में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा है. वही पर आपराधिक मामले में वांछित चल रहा था.


https://youtu.be/wILuGB8jep0

Also Read: दूसरी पत्नी की नाबालिग बहन का अपहरण कर किया रेप, मुकीम शेख गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )