मऊ: ‘ईसाई मिशनरी’ का भंडाफोड़, 20 हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन की थी तैयारी, 3 पादरी गिरफ्तार

मऊ जिले में ईसाई मिशनरियों का कुचक्र थमने का नाम नहीं ले रहा है. मिशनरी के लोग जगह-जगह अंधविश्वास फैलाकर भोले-भाले लोगों के धर्मांतरण (religion conversion) का खेल में फंसा रहे हैं. मंगलवार को भी दरौरा गांव में धर्मांतरण में लगे तीन पादरियों को पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गिरफ्तार किया है. पुलिस को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. मौके से पुलिस ने ईसाई धर्म की पुस्तक के अलावा धर्मांतरण में यूज़ होने वाली सामग्री भी बरामद की है. फ़िलहाल गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.


पादरियों से भिड़े विहिप कार्यकर्ता

जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के दरौरा गाँव के कोटेदार कपिलदेव राम के घर मिशनरी से जुड़े कथित धर्म प्रचारकों का आना-जाना था. हर रविवार को पादरी आकर यहाँ प्रार्थना सभा का आयोजन भी करते थे, जिसमे कई लोग शामिल होते थे. मंगलवार को पादरियों ने धर्मांतरण (religion conversion) का कार्यक्रम रखा था. बपतिस्मा कराकर लगभग 20 लोगों को ईसाई धर्म में बदला जाना था. इसके लिए सुबह से ही कपिलदेव के घर भीड़ लगी हुई थी.


Also Read: मुरादाबाद: हिन्दू युवती को फंसाने के लिए ‘फैजान’ बन गया ‘ईशान’, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात, धर्म परिवर्तन का भी बनाया दबाव


दोपहर के समय इसकी प्रक्रिया शुरू हुई. जिसकी जानकारी किसी ने विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता आशुतोष पाण्डेय को दे दी. जिसके बाद जिला उपाध्यक्ष अश्वनी मिश्र और जिलाध्यक्ष भानुप्रकाश पांडेय को खबर की. सभी कार्यकर्ताओं ने जब जाकर बताई जगह देखा तो वहां धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके बाद कार्यकर्ता तीनों पादरियों से भिड़ गये. इसी बीच खबर मिलते ही मऊ पुलिस वहां पहुँच गयी.


तीन पादरी गिरफ्तार

मौके पर पहुँच कर पुलिस ने पहले तो सभी लोगों को तितर-बितर किया. इसके बाद धर्मांतरण करा रहे कोटेदार कपिलदेव समेत तीनों व्यक्तियों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से धर्म परिवर्तन कराने वाली सामग्री, ईसाई धर्म की धार्मिक पुस्तकें, सरसों का तेल और एक पात्र में पानी बरामद किया. दोनों पादरियों ने अपना नाम व पता अजय कुमार पुत्र पब्बर निवासी सरयां मुहम्मदाबाद और ओमप्रकाश पुत्र दूधनाथ निवासी बरहदपुर मुहम्मदाबाद गोहना बताया. फिलहाल तीनों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )