UP: लखनऊ के प्राचीन हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार हिजबुल आतंकियों को छोड़ने की मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के प्राचीन हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रजिस्टर्ड डाक से शुक्रवार की शाम मंदिर परिसर में जब धमकी भरा पत्र मिला तो वहां हड़कंप मच गया। मंदिर के व्यवस्थापक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही मंदिर परिसर में तलाशी अभियान जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों को न छोड़ने पर बम ब्लास्ट की धमकी रजिस्टर्ड डाक में दी गई है।


सूत्रों का कहना है कि आरएसएस कार्यालय और सीनियर आरएसएस पदाधिकारी भी निशाने पर हैं। वहीं, पत्र भेजने वाले ने खुद को जेहाद समर्थक बताया है। रजिस्टर्ड पत्र भेजने वाले का नाम जोगिंदर सिंह, खदरा मदेयगंज लिखा है। धमकी की सूचना मिलने पर यूपी एटीएस समेत क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।


Also Read: संभल: एनकाउंटर में गोतस्कर जुनैद और चाँद आलम गिरफ्तार, 50 KG गो-मांस बरामद, सिपाही को लगी गोली


एटीएस की टीम शकील के मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है। इसके साथ ही उसके ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले यूपी एटीएस ने लखनऊ के दुबग्गा इलाके से अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी मिनहाज और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। दोनों आतंकी मुशीरुद्दीन और मिनहाज को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंपा था। इनसे पूछताछ के दौरान 3 नाम सामने आए थे।


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक अगस्त के राजधानी दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। अमित शाह एक अगस्त को सरोजनीनगर के पिपरसंड में पुलिस और विधि विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बैठक की। पिपरसंड ग्राम सभा के मजरा रानीपुर में डीजीपी मुकुल गोयल और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सुबह पहुंचे। डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखा और जरूरी निर्देश दिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )