बिकरू कांड पर कार्रवाई कर नजीर पेश करेगी योगी सरकार, पुलिस के बाद अब 19 प्रशासनिक अफसरों पर चलेगा डंडा, पूर्व व मौजूदा IAS समेत कई PCS शामिल

उत्तर प्रदेश के बिकरू कांड मामले में जांच में प्रशासन और ज्यादा सख्ती बरतने की तैयारी में है। दरअसल, इस मामले में कई पुलिसकर्मियों समेत बड़े अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद अब 19 प्रशासनिक अफसरों व आठ राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। आरोपी अफसरों व कर्मियों के खिलाफ सक्षम अधिकारी से प्रारंभिक जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों को दे दिए गए हैं।


दिए गए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, कानपुर में हुए बिकरू कांड में पुलिस अफसरों के अलावा 19 प्रशासनिक अफसरों और आठ राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। प्रशासनिक अधिकारियों में  तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार तक शामिल हैं। माना जा रहा है कि यूपी सरकार जल्द ही शुरू होगी इन अधिकारियों पर भी सरकार कार्रवाई कर सकती है।


बड़ी बात ये है कि पीसीएस सेवा के तत्कालीन कई अधिकारी बाद में पदोन्नत होकर आईएएस व जिलाधिकारी बन चुके हैं। एक प्रमोटी आईएएस सहित कई अफसर नौकरी पूरी कर रिटायर भी हो चुके हैं। कई वर्तमान में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। एक तत्कालीन उपजिलाधिकारी वर्तमान में एक जिले के कलेक्टर हैं। अब इनके खिलाफ प्रशासनिक विभाग को नियमों के अनुसार कार्रवाई करनी है। तत्कालीन राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के संबंध में मंडलायुक्त कानपुर को सक्षम अधिकारी से प्रारंभिक जांच करवाकर कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई है।


इसलिए हो रही कार्रवाई

बता दें कि बिकरू कांड में SIT ने काफी सख्ती से जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है इस रिपोर्ट में एसआईटी ने प्रशासनिक अधिकारियों व राजस्वकर्मियों पर विकास दुबे, उसके परिजनों, सहयोगियों व फाइनेंसर के शस्त्र लाइसेंस जारी करने व रिन्यूअल करने में नियमों व तय प्रक्रियाओं की जानबूझकर अनदेखी करने का संगीन आरोप लगाया है। इसी के चलते ये कार्रवाई होने की तैयारी की जा रही है।


Also Read: कोरोना के खिलाफ योगी सरकार की टेक्निक का कायल हुआ WHO, बाकी देशों को भी अपनाने की दी सलाह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )