Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला बजट पेश किया। यह दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार द्वारा 27 वर्षों में प्रस्तुत किया गया पहला बजट है। यह बजट 1 लाख करोड़ का पेश किया गया है। बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, पानी, स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे गए थे, और 10,000 से अधिक सुझाव ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त हुए।
यमुना सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में यमुना सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। यमुना में गिरने वाले नालों को टैप करके, सीवेज को ट्रीट किया जाएगा। इसके लिए 40 नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे, जबकि मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में सुधार के लिए 40 करोड़ रुपये की मॉडर्न मशीनें खरीदी जाएंगी। नजफगढ़ ड्रेन के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा, हरियाणा से दिल्ली आने वाली नहर को पाइपलाइन में बदलने के लिए 200 करोड़ रुपये का खर्च होगा। दिल्ली के वाटर और सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए केंद्र से 2000 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
जल आपूर्ति के लिए 9,000 करोड़ का आवंटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक साफ पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। दिल्ली का पूरा सीवर सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा और जल आपूर्ति व स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बजट में ₹9,000 करोड़ का आवंटन किया गया है। इस राशि से नई जल पाइपलाइनों का निर्माण किया जाएगा, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।
महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान
दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक महत्वकांक्षी योजना की घोषणा की। बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया था, और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता और पोषण किट देने का भी संकल्प लिया था।
Also Read -दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी! अगले महीने से सीधे अकाउंट में क्रेडिट होंगे 2500 रुपये
28,000 करोड़ रुपये का आवंटन
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीजेपी सरकार ने अपने बजट में आम आदमी पार्टी की सरकार के 15,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 28,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च आवंटित किया है।