Twitter के बाद डोनाल्ड ट्रंप की 2 साल बाद YouTube और Facebook, पहली पोस्ट में लिखा- ‘आई एम बैक’

6 जनवरी, 2021 को अपने समर्थकों द्वारा कांग्रेस पर हमले करने के बाद ट्विटर (Twitter) और फेसबूक (Facebook) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अकाउंट को बंद कर दिया था. हालांकि अब वह इन टेक प्लेटफॉर्म्स पर वापस लौट आए हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को YouTube और Facebook पर एक पोस्ट साझा किया जिसका कैप्शन था ‘आई एम बैक’. ट्रंप ने जो वीडियो साझा किया है वह 2016 का है जब वह हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ राष्ट्रपति के रूप में अपने नाम को आगे किया था.

उन्होंने कहा कि ‘आप इंतजार करने के लिए क्षमा करें.’ 76 वर्षीय रिपब्लिकन नेता फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप अब तक फेसबुक पर अपने 34 मिलियन फॉलोअर्स और 2.6 मलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के लिए कोई भी कंटेंट पोस्ट नहीं कर पा रहे थे. 6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हिल पर हुए दंगों के कुछ दिनों बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प पर प्रतिबंध लगा दिया. उनके समर्थकों की भीड़ ने जो बाइडेन के खिलाफ उनकी चुनावी हार को जालसाजी बताते हुए वाशिंगटन में यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. बहरहाल फेसबुक ने उनके खाते को अनलॉक करने की घोषणा दो महीने पहले की थी. इसके बाद YouTube ने शुक्रवार को ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की.

YouTube का क्या है कहना?
YouTube ने उनके खाते को बहाल करने के अपने कदम का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा कि हमने मतदाताओं को प्रमुख राष्ट्रीय उम्मीदवारों से समान रूप से सुनने के अवसर को संतुलित करते हुए, वास्तविक दुनिया की हिंसा के निरंतर जोखिम का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया. ट्रंप की अभियान टीम ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. उनके अभियान के प्रवक्ता ने जनवरी में फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया था कि फेसबुक पर वापस आना “मतदाताओं तक पहुंचने के लिए 2024 के अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण जरिया होगा.” YouTube ने 2021 में ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उनके समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल पर धावा बोलने के बाद हिंसा भड़काने के खिलाफ अपनी नीति का उल्लंघन किया गया था क्योंकि कांग्रेस 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत को प्रमाणित कर रही थी.

Also Read: Pakistan में बवाल: इमरान खान के घर पर चला बुलडोजर, मेन गेट तोड़कर घुसी पुलिस, 20 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )