Hero MotoCorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ ED की बड़ा एक्शन, 24.95 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) के सीएमडी और चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि उसने दिल्ली में स्थित 24.95 करोड़ रुपये की तीन अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया। ईडी ने कहा कि मुंजाल की तीन संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत कुर्क की गईं।

ईडी की जांच में पाया गया कि मुंजाल ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर ‘विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा’ जारी की और उसके बाद उसका उपयोग विदेश में अपने निजी खर्च के लिए किया। ईडी ने कहा कि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा विभिन्न कर्मचारियों के नाम पर अधिकृत डीलरों से विदेशी मुद्रा निकाली गई और उसके बाद मुंजाल के रिलेशनशिप मैनेजर को सौंप दी गई।

Also Read: भारतीय रिजर्व बैंक पूरी तरह सतर्क, मौद्रिक नीति का रुख महंगाई को काबू में लाने पर: शक्तिकांत दास

इसमें कहा गया है कि रिलेशनशिप मैनेजर अपनी निजी या व्यावसायिक यात्राओं के दौरान मुंजाल के निजी खर्च के लिए गुप्त रूप से ऐसी विदेशी मुद्रा या नकद या कार्ड में ले जाता था। ईडी ने कहा कि उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर की सीमा को खत्म करने के लिए यह तरीका अपनाया गया था।

ईडी ने इससे पहले 1 अगस्त को मुंजाल और संबंधित संस्थाओं या व्यक्तियों के संबंध में तलाशी अभियान चलाया था और डिजिटल साक्ष्य और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 25 करोड़ रुपये की कीमती चीजें जब्त की थीं। ईडी ने कहा कि जब्ती और कुर्की की कुल कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है।

Also Read: RBI ने आईटी गवर्नेंस और साइबर सिक्योरिटी को लेकर बैंकों व NBFC को जारी किए दिशा-निर्देश, अप्रैल 2024 से लागू

ईडी का मामला अवैध रूप से भारत से विदेशी मुद्रा या मुद्रा ले जाने के लिए मुंजाल और अन्य के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर है। आरोप पत्र में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा या विदेशी मुद्रा को अवैध रूप से भारत से बाहर ले जाया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )