बॉलीवुड: एक्ट्रेस मोनिका बेदी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहीं हैं. मोनिका बेदी इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती थी. मोनिका बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं. उनकी कई फिल्में भी हिट हो चुकीं हैं. लेकिन जब उनकी सभी मूवीज हिट साबित हो रही थी तभी उनके करियर की ऊचाईयों के बीच कोई ऐसा आया था, जिसकी वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई. अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के प्यार में पड़कर मोनिका की लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई थी. अबू सलेम से प्यार करने का मोनिका बेदी को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था. तो चलिए आज हम आपको मोनिका बेदी के जन्मदिन पर बताते हैं उनकी और अबू सलेम की लव स्टोरी-
मोनिका बेदी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा, उन्होंने अबू सलेम का नाम तो सुना था, लेकिन उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. मोनिका की 1998 के दौरान अबू सलेम से फोन पर बात हुई थी. उन दिनों मोनिका दुबई में थीं, उन्हें वहां एक शो से ऑफर आया था. यहां उनकी अबु सलेम से मुलाकात हुई. अबु सलेम ने मोनिका बेदी से पहली मुलाकात में खुद को एक कारोबारी बताया. अबु का बात करने का अंदाज बहुत ही अलग था. जिसकी वजह से मोनिका पहली ही मुलाकात में उसे पसंद करने लगीं.



मोनिका ने एक इंटरव्यू के दौरान ने कहा, कि मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे उससे प्यार हो गया था, लेकिन मैं उसे पसंद जरूर करने लगी थी. मोनिका आगे कहती हैं- मैं पूरे दिन बेसब्री से उसके फोन का इंतजार करने लगी थी. मुझे नहीं पता था कि मैं किसी का इस तरह से इंतजार करूंगी. फोन पर वह मुझे बहुत ही सुलझा और संजीदा इंसान लगता था. मैं अपनी सारी बातें सारी परेशानियां उससे शेयर करने लगी थी. कुछ समय बाद हम इतने करीब आ गए कि अबू हर आधे घंटे में मुझे फोन करने लगा. मैं दो बार दुबई में उससे मिली. इसके बाद मैंने उससे मुंबई आने को कहा तो उसने बहाना बना दिया. ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि कई दफा हुआ. अबु ने मुझे अपना नाम अर्सलान अली बताया था. वह हमेशा इसी नाम का इस्तेमाल करता था. जब हम पुर्तगाल में गिरफ्तार हुए तो तब भी उसने अपना नाम अर्सलान अली बताया था. वह नहीं चाहता था कि मैं दुबई से वापस मुंबई जाऊं. उसने एक दिन मुझे फोन किया और कहा कि मैं दुबई आ जाऊं, क्योंकि अगर मैं मुंबई में रही तो मुश्किल में फंस सकती हूं. जब मैं दुबई पहुंची तो उसने मुझे मुंबई जाने से रोका और कहा कि अगर मैं मुंबई गई तो पुलिस मुझसे उनके बारे में पूछताछ करेगी. मैं उसे आम इंसान समझती थी. मैंने उसे जरूरतमंदों की मदद करते देखा था. मुझे नहीं पता था कि उसने अपने पास्ट में क्या गलत किया था. 18 सितंबर 2002 को जब हम पुर्तगाल पहुंचे तो हमें वहां गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मेरे सामने अबू सलेम का सच सामने आया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )