अक्षय के बेटे आरव को क्रिकेट से है नफरत, वजह हैं खुद खिलाड़ी कुमार

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को खेल कूद का बहुत शौक है, इनकी पूरी दिनचर्या फिटनेस पर ही आधारित रहती है. खेल कूद के शौकीन अक्षय कुमार को क्रिकेट कितना पसंद है, उसका प्रमाण देने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन अजीब बात यह है कि अक्षय कुमार के बेटे आरव को क्रिकेट बिलकुल भी पसंद नहीं है. और इसकी वजह भी अक्षय कुमार ही हैं. हाल ही में अक्षय कुमार जब फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव का हिस्सा बने तो उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और आरव क्यों इसे नापसंद करते हैं इसका खुलासा किया. अक्षय ने बताया, ‘मेरे बेटे को क्रिकेट पसंद नहीं, लेकिन मेरी बेटी को पसंद है. वह महज छह साल की है और उसे क्रिकेट पसंद है. मेरे बेटे को क्रिकेट से नफरत है क्योंकि मैं इस खेल को बहुत ज्यादा देखता हूं, लेकिन मेरी बेटी को मेरा क्रिकेट देखना पसंद है क्योंकि तब उसे इसे देखने का मौका मिलता है.’


फिल्म इंडस्ट्री में कई दमदार किरदार निभाने वाले खिलाडी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए कुछ पुरानी बातों को याद किया. अक्षय ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया, ‘मैं अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलता था. खिलाड़ियों का चयन उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कौशल के हिसाब से किया जाता था, लेकिन मुझे याद है कि मुझे टीम में मेरे फील्डिंग कौशल के लिए लिया जाता था.’


Image result for akshay with his son


Image result for mission mangal

Also Read:ऋतिक और टाइगर के बीच शुरू हुई ‘वॉर’, टीज़र में दिखा हॉलीवुड स्टाइल एक्शन


बात करें अक्षय की फिल्मों की तो इन दिनों फिल्म ‘मिशन मंगल’ को लेकर अक्षय कुमार चर्चा में काफी छाए हुए हैं. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है, तो जाहिर सी बात है फिल्म काफी शानदार होने वाली है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की अविश्वसनीय और सच्ची कहानी से दर्शकों को रू-ब-रू कराएगी. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसको फैन्स ने काफी सराहा है.


Also Read: नोरा फतेही के गाने ‘ओ साकी साकी’ ने मचाया धमाल, वीडियो में दिखा बोल्ड अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )