कोरोना को बताया केंद्र सरकार का जैविक हथियार, फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

बॉलीवुड: बीते कई दिनों से केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप विवादों में है। इस बीच अब लक्षद्वीप पुलिस ने गुरुवार यानी 10 जून को फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। इसकी वजह है आयशा का स्टेटमेंट। दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में आयशा ने कहा था कि कोविड 19 एक जैविक हथियार है, जिसके सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा था।


देशद्रोह के आरोप में केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष सी अब्दुल खादर हाजी की शिकायत पर IPC (देशद्रोह) की धारा 124 A के तहत कवरत्ती पुलिस स्टेशन में आयशा सुल्ताना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये मुकदमा राजद्रोह के आरोप में दर्ज किया गया है। खादर की शिकायत में लक्षद्वीप में चल रहे विवादास्पद सुधारों पर मलयालम चैनल ‘MediaOne TV’ पर हालिया बहस का हवाला दिया गया था, जिसमें आयशा ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्र प्रफुल्ल पटेल को द्वीपों पर ‘जैव-हथियार’ के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।


बीजेपी नेता ने कहा ये

भाजपा नेता अब्दुल खादर हाजी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि आयशा सुल्ताना का बयान पूरी तरह राष्ट्रविरोधी है। उन्होंने अपने बयानों से केंद्र सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम आयशा सुल्ताना के खिलाफ ये मामला इसलिए दर्ज करवा रहे हैं ताकि ऐसा भी कभी दोबारा ना हो। पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने आयशा सुल्ताना के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए द्वीपों में विरोध प्रदर्शन किया था।


Also Read: Nikki Tamboli ने पहनी नाईट ड्रेस, हॉट Photos देख फैंस हुए इम्प्रेस


Also Read: Nusrat Jahan ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें, रिश्ते को पहले ही बता चुकीं हैं अवैध


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )