बॉलीवुड: साल 2020 यानी कोरोना काल के संकट वाला दिन जिससे पूरी दुनिया काफी प्रभावित हुई थी. इसके चक्कर में काफी हड़कंप भी मचा हुआ था. कोरोना के चक्कर में देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था, जो मार्च 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था. लॉकडाउन की वजह से हर चीज ठप्प पड़ गई थी, यही नहीं दूसरे शहरों में रहने वाले स्टूडेंट्स से लेकर काम की तलाश में बाहर जाने वाले लोगों को भी इस तरह की काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. इस महामारी ने बहुत कुछ बदला, फिल्म इडंस्ट्री में इस दौर पर कुछ फ़िल्में और वेब सीरीज भी बनाई गई. अब फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ‘इंडिया लॉकडाउन’ नाम से एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं तो पहले कोरोना पर बनी ये फ़िल्में इस वीकेंड पर देख डालें.

इंडिया लॉकडाउन : इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी इस फिल्म की घोषणा करते हुए इसका पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म में लीड रोल में प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सोशल ड्रामा होगी. फिल्म में प्रतीक बब्बर के साथ ही श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, और प्रकाश बेलावडी भी नज़र आएंगे हैं.
द गॉन गेम : OTT प्लेटफॉर्म वूट पर आई द गॉन गेम का एक रोचक सीरीज है. द गॉन गेम वेबसीरीज का बनना तकनीक का भी टर्निंग पॉइंट है. सभी ऐक्टरों ने अपने-अपने हिस्से की कहानियां अपने घरों में शूट की और निर्देशक निखिल नागेश भट ने उन्हें एक साथ लेकर इस थ्रिलर को तैयार किया.
अनपॉज्ड : 18 दिसंबर 2020 को अमेजन प्राइम पर फिल्म अनपॉज्ड को रिलीज हुई. इस वेब सीरीज में चार कहानियां दिखाई गयी हैं जिन्हें देखकर आपको कोरोना का पैन और उस दौर की परेशानियां याद आ जाएंगी.
आउटसाइड इन : 16 दिसंबर 2020 को अभिनेता वीरदास की फिल्म आउटसाइड इन: द लॉकडाउन स्पेशल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
Also Read: जानें कौन हैं नताशा दलाल, जिनके साथ शादी रचाने जा रहे हैं वरूण धवन ?
Also Read: आँखों में खौफ लिए दिखे अक्षय कुमार, Bachchan Pandey के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी किया ऐलान
Also Read: PHOTOS: रातोंरात फेमस हुईं ये लड़कियां, लाखों में है फैन फॉलोविंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )