अभी हाल ही में शो से तबीयत खराब होने की वजह से विकास गुप्ता बाहर हो गए हैं। टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस के सदस्य एजाज खान जल्द ही शो को क्विट करने वाले हैं। दरअसल, उनकी फिल्मों की डेट्स आ गईं हैं। हालांकि एजाज की टीम पूरी तरह से सब कुछ मैनेज करने में लगी है, पर ख़बरें आ रहीं हैं कि एजाज शो छोड़ देंगे।
फैन पेज ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, इसी वीकेंड के वार के दौरान एजाज खान घर से बेघर हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्ट्रि नहीं हुई है लेकिन जैसे जैस्मिन घर से बेघर हुई थी उसके बाद दर्शकों का मानना है कि अब घर में कुछ भी हो सकता है। बता दें कि बिग बॉस 14 के घर में जाने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी।
एजाज खान की फिल्म की शूटिंग बीते साल ही होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। ऐसे में एजाज खान ने बिग बॉस 14 को साइन कर लिया था। बिग बॉस 14 के प्रीमियर पर ऐलान किया गया था कि शो का फिनाले जनवरी में होगा। कुछ समय पहले ही बिग बॉस 14 के मेकर्स ने शो को डेढ महीने के लिए एक्सटेंड कर दिया है। ऐसे में एजाज को अपनी वर्क कमिटमेंट के चलते बाहर जाना होगा।
घर में होगी इनकी एंट्री
एजाज खाने के जाते ही घर में देवोलीना भट्टाचार्य की एंट्री होने वाली है। उनकी एंट्री से दर्शक काफी खुश हैं। बिग बॉस हाउस में पहले देवोलीना को सीक्रेट रूम में ले जाया जाएगा, जहां वह अपने क्वॉरंटीन के बाकी दिन पूरे करेंगी। सीक्रेट रूम में रहते हुए देवोलीना घर के अन्य कंटेस्टेंट्स और उनकी स्ट्रैटिजी को देख पाएंगी लेकिन वो घरवालों को नहीं पता होगा।
Also read: Bigg Boss 14: जास्मिन के बेघर होते ही सोनाली फोगाट ने अली को कहा ‘I Love You’, चौकें घरवाले
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )