अनु मलिक पर लगा इजराइल के नेशनल एंथम धुन चुराने का लगा आरोप, यूज़र्स ने लगाई जमकर लताड़

बॉलीवुड: इंडियन टेलीविज़न का मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अक्सर चर्चा में बना रहता है, जिसमें जितने भी सिंगिंग कंटेस्टेंट आते हैं लोगों को खूब पसंद आने के साथ साथ सुर्ख़ियों में भी छा जाते हैं. यह शो कभी कंटेस्टेंट तो कभी जज के चलते काफी चलता है. वहीँ इन दिनों इस शो के जज अनु मलिक ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, जानकारी के मुताबिक अनु मलिक इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात के जिमनास्ट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, डोल्गोपयात की जीत के बाद देश का नेशनल एंथम बजा, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


जब इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात ने जिमनास्ट में गोल्ड मेडल जीत लिया उसके बाद इजरायल का नेशनल एंथम बजाया गया जिसकी धुन फिल्म ‘दिलजले’ के गाने ‘मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन’ से मेल खा रही थी. इसे सुनते ही लोगों को उसी की याद आ गई. जिसे लेकर यूजर्स ने अनु मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि क्या उन्हें कॉपी करने के लिए दूसरे देश का एंथम सॉन्ग ही मिला. यूजर लगातार वीडियो पर कमेंट करके अनु मलिक को निशाने पर ले रहे हैं.


सोशल मीडिया पर जैसे ही इस बात का लोगों को पता लगा सभी ने अनु मलिक का मजाक बनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘इजराइल के राष्ट्रगान में दिलजले के मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन गीत कम गति पर. और क्योंकि अनु मलिक संगीत निर्देशक थे, मुझे अब % विश्वास हो गया है कि उन्होंने उस संगीत को भी यहीं से कॉपी किया है.’





इसके बाद एक और दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘जब इजराइल ने अपने राष्ट्रगान को उर्दूवुड के उस्ताद अनवर (अनु) मलिक के राष्ट्रगान से फिल्म दिलजले से कॉपी किया. दिलजले कश्मीर के एक खूंखार आतंकी की कहानी थी.’ हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अनु मलिक किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा हों, इससे पहले भी उन पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं. मीटू मूवमेंट के दौरान भी अनु मलिक का नाम सुर्खियों में रहा था.


Also Read: ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू पर बनेगी फ़िल्म


Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )