बॉलीवुड: इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी अपने पापा जॉनी लीवर से कम नहीं हैं, कॉमेडी के साथ-साथ जैमी की रूचि डांस में भी है. जैमी का यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वो अपनी कॉमेडी के साथ डांस वीडियो भी अपलोड करती रहती हैं. इन दिनों उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें जैमी का बोल्ड लुक देखते ही बन रहा है. जैमी लीवर के साथ वीडियो में कोरियोग्राफर विक्की डैढिच भी नजर आ रही हैं. जैमी लीवर का यह डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
कॉमेडी के मामले में तो जैमी जबरदस्त हैं ही लेकिन इनका डांस भी इतना जबरदस्त है की इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस डांस वीडियो में जैमी के साथ विक्की डैढिच भी हैं जिन्होंने पूरे डांस को कोरियोग्राफ किया है. इस डांस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं साथ ही अच्छे रिएक्शन भी दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही जैमी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सोनम कपूर, करीना कपूर, फराह खान, आशा भोसले और कंगना रनौत की एक्टिंग की थीं.
जैमी कई बार अपने पिता जॉनी लीवर के साथ भी कॉमेडी वीडियो बनाती हैं, जो काफी लोग खूब पसंद करते हैं. जैमी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में की थी. बॉलीवुड में ‘किस किस को प्यार करूं’ और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने इन फिल्मों में क्रमश: चंपा और गिगली का किरदान निभाया था. बता दें कि जैमी लीवर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करती हैं.
Also Read: बाइक रेसिंग में वीर को पछाड़ विजेता बनी Naagin सुरभि, वेस्टर्न लुक में बोल्ड Video हो रहा वायरल
Also Read: PHOTOS: रातोंरात फेमस हुईं ये लड़कियां, लाखों में है फैन फॉलोविंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )