सिद्धू की शो से छुट्टी पर कपिल शर्मा ने दिया बयान, लोग बोले- इन्हें भी भेजो PAK

द कप‍िल शर्मा शो और सोनीटीवी को बायकॉट करने की मुहिम के बाद अब सोशल मीड‍िया पर कप‍िल शर्मा को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow और #UnsubscribeSonyTV के बाद #BoycottKapilSharma ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड की वजह कपिल का नवजोत सिंह सिद्धू को सपोर्ट करना है. दरअसल, कप‍िल शर्मा ने एक इंटरव्यू में सिद्धू को शो से न‍िकाल जाने वाली खबरों पर कहा कि मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है. हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा.


Also Read: फैंस की BCCI से अपील, PSL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हों IPL में बैन


कपिल शर्मा ने यह बात चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कही थी, जहां वो ड्रग्स के ख़िलाफ़ आयोजित किये गये एक कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे. कपिल ने सिद्धू मसले पर बोलते हुए कहा- मुझे लगता है कि ठोस हल निकलना चाहिए. यह छोटी-छोटी चीज़ें होती हैं, उसके बैन कर दो उसको निकाल दो.






अगर सिद्धू जी को शो से निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धू जी ख़ुद ही समझदार हैं, ख़ुद ही चले जाएंगे. तो यह गुमराह किया जाता है लोगों को. हैशटैग चला देते हैं, बॉयकॉय सिद्धू या बायकॉट कपिल शर्मा शो. मुझे लगता है कि यार मुद्दे की बात करो और अगर वाकई में समस्या है तो उस पर फोकस करो. ना कि इधर उधर भटकाकर आप लोग यूथ का ध्यान डायवर्ट कर रहे हो, ताकि हम लोग असली मुद्दे से हट जाएं.


Also Read: Pulwama Attack: Bollywood से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकार, साथ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई


दोषियों को मिलनी चाहिए सजा: कपिल शर्मा

पुलवामा आतंकी हमले के बारे में कपिल ने कहा कि हम सरकार के साथ है, लेकिन हमें इसके स्थाई समाधान की जरूरत है. पुलवामा में हुई कायरतापूर्ण हरकत जिसमें हमारे जवान मारे गए, उसे भुलाया नहीं जाना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )