अक्षय और परिणीति की फिल्म ‘केसरी’ ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के सबसे बड़े खिलाड़ी अक्षय कुमार जब भी कोई फिल्म लेकर आते है, तो उसकी धुंआधार कमाई होती ही है और कुछ ऐसी ही शानदार कमाई फिल्म ‘केसरी’ की हो रही है. फिल्म ‘केसरी’ को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है और फिल्म ने दूसरे दिन तक 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं तो वहीं फिल्म की कहानी इतिहास के सारागढ़ी के किले को लेकर अफगानों और सिखों के बीच हुए युद्ध पर आधारित है.


अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और आज दूसरे दिन यानि की शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 30 करोड़ रुपये हो गया है और इसकी के साथ अक्षय कुमार और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं और दोनों की केमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है.


देखिये फिल्म एक्सपर्ट एंड ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श की ट्वीट पोस्ट…



तो वहीं फिल्म ‘केसरी’ की ओपनिंग कमाई हाल ही में रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा है. फिल्म ‘गली बॉय’ 19 करोड़, ‘टोटल धमाल’ 16 करोड़, ‘कैप्टन मारवल’ 13 करोड़ रुपये हुई. तो वहीं केसरी ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है और ओपनिंग में ये रिकॉर्ड कायम किया है.



Also Read: दिशा पटानी ने इस एक्टर के साथ दिया बेहद हॉट बेड सीन, देखें वायरल वीडियो


ये दास्तान है सन् 1897 की जब सारागढ़ी किले के लिए लड़ी गई लड़ाई की है जहां पर 21 सिखों ने मिलकर 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी थी और उनके छक्के छुड़ा दिए थे. अक्षय कुमार फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाया है और जो कि 10 हजार सिखों से लोहा लेता है. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है.


Also Read: होली में शर्लिन चोपड़ा ने दिखाये अपने नए रंग, वीडियो वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )