बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना को टीवी शो नागिन 5 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. सुरभि हर दिन कुछ न कुछ नया करती दिखाई देती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है. सुरभि चंदना आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं. सुरभि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों चाहने वाले हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. नागिन 5 के इस वीकेंड कुछ खास होने वाला है जो आप इस वीडियो में देखकर पता लगा सकते हैं. सुरभि चंदना ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये रानी कौन है? विकेंड बस आने वाला है रानी आपके दिमाग पर छाने वाली है. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही रिएक्शन भी दे रहे हैं.
सुरभि की वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुरभि चंदना जो की अकसर साड़ी और हेवी ज्वेलरी में नजर आती हैं, इन दिनों वेस्टर्न लुक में बाइक रेसिंग करती नजर आ रही है. यह नागिन एपिसोड का एक दृश्य है जिसमें सुरभि बाइक चलाती नजर आ रहीं हैं. यही नहीं वो सिर्फ बाइक चलाती ही नहीं बल्कि बाइक से वीर के साथ रेस करने के बाद जीत भी जाती हैं. जिससे वीर को बहुत खुशी होती है कि वह उस अनजान बाइक रेसर की वजह से रेस जीत गया और जैसे ही उसके तरफ बढ़कर थैंक्यू बोलते हुए कहता है कि मैंने यह रेस आपकी वजह से जीता है.



रेस ख़त्म होते ही जैसे ही सभी हेलमेट उतारती हैं तो उनको वीर देखकर हैरान हो जाते हैं. जिसके बाद वीर उनसे देखते ही कहते हैं बानी तुम यहाँ, तभी वह लड़की यानी सुरभि कहती है मैं रानी हूं. रानी कहती है कभी- कभी बड़े रेस जीतने के लिए छोटे रेस हारने पड़ते हैं. अब नागिन शो में आगे क्या होने वाला है वो वीकेंड पर ही पता चल पायेगा.
आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने जी टीवी के शो ‘कुबूल है’ में हया के किरदार से लोकप्रियता हासिल की थी. जिसके बाद वह स्टार के कई पॉपुलर शो जैसे ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘संजीवनी’ में भी नजर आईं. यही नहीं, ‘संजीवनी’ में उनके ईशानी अरोड़ा के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था. इन दिनों वो एकता कपूर के सीरियल नागिन 5 में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहीं हैं.
Also Read: PHOTOS: इन जुड़वां बहनों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, Hot & Bold अदाएं उड़ा देंगी आपके होश
Also Read: PHOTOS: रातोंरात फेमस हुईं ये लड़कियां, लाखों में है फैन फॉलोविंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )