भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया है. कोहली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस को दी. मगर कोहली और अनुष्का की एक फोटो अचानक से सुर्खियों में आ गई. दरअसल एक अखबार ने पहले पेज पर जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादियों से जुड़ी एक खबर में विरुष्का की फोटो लगा दी.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि ये अंग्रेजी अखबार दूसरी खबर जो आतंकवाद से जुड़ी थीं. उस खबर को फ्रंट पेज पर लगाई, लेकिन फोटो में बड़ी गलती कर गए. आंतकवाद से जुड़ी फोटो लगाने के बजाय संपादक ने अनुष्का और विराट की फोटो लगा दी. जिसके बाद से ये अंग्रेजी अखबर ट्रोलर्स के निशाने पर है. कोई इसके लिए न्यूजपेपर से माफी मांगने की बात कह रहा है. तो कोई अखबार के संपादक का मजाक बना रहा है. अखबार की ये फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटो शेयर की गई तो लोगों ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. जहां कुछ लोगों ने कहा कि ये एक बेहद घटिया मजाक है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि यकीनन ये गलती की वजह से हुआ होगा. खैर जो भी हो लेकिन अखबार में छपी ये फोटो लोगों की दिलचस्पी की वजह बन गई. इस फोटो को देखने के एक यूजर ने कहा कि क्या कुछ भी छाप देंगे. हालांकि कुछ लोगों ने इसे एडिटिड फोटो भी करार दिया. लेकिन तस्वीर असली ही है.
विराट-अनुष्का ने की खास अपील
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने पेरेंट्स बनने की खबर फैंस को सोशल मीडिया पर साझा की थी. साथ ही उन्होंने अपील की है कि उनकी बेटी की कोई तस्वीरें ना खींची जाए. दरअसल इस जोड़ी ने बेटी की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये अपील की है. उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनका बेटी लोगों की नजरों से बची रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )