कलर्स चैनल के मशहूर शो बिग बॉस में नया और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, वीकेंड के वार में जैस्मिन घर से बेघर हो जाएंगी। उस वक्त ना सिर्फ घर वाले बल्कि सलमान खान भी इमोशनल होते दिख रहे है। वाक़िए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं ट्विटर पर भी जैस्मिन को वापस लाने के लिए ट्रेंड चल रहा है। हालांकि चैनल की तरफ से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
इमोशनल हुए सलमान
जानकारी के मुताबिक, चैनल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सबकी आंखों में है नमी, क्योंकि कोई जोड़ी कह देगी एक-दूसरे को अलविदा। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो जाते हैं और वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
जैस्मिन होंगी बेघर
बता दें प्रोमो में अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन एक साथ गेट की तरफ जाते दिख रहे हैं लेकिन शो से बाहर केवल जैस्मिन भसीन ही होंगी। इस बात की पुष्टि कई फैनपेज ने की है। जैस्मिन भसीन ‘बिग बॉस 14’ के गेम से आउट हो चुकी हैं। ऐसे में अब अली गोनी ‘बिग बॉस 14’ के घर में अकेले रह गए हैं। जैस्मिन भसीन के जाने का गम अली गोनी को काफी परेशान करने वाला है क्योंकि वो अपनी दोस्ती की वजह से ही इस शो में आए थे।
Also Read : Bigg Boss 14: मार्च तक एक्सटेंड किया जा सकता है शो, होगी कई नए सदस्यों की एंट्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )