शेखर सुमन ने कहा- मुझे शक था ऐसा होगा, फिर से की जाए सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर शेखर सुमन (Shekhar suman) बहुत आश्वस्त नहीं नजर आ रहे हैं। इस कारण उन्होंने मामले की फिर से जांच कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है।


शेखर सुमन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि हम सभी को और अधिक सख्त रुख अपनाना होगा और आत्महत्या की बात सुनकर और पर्दा डालने वाली कहानियां सुनकर पीछे नहीं हटना है। इस बार हम नहीं सुनेंगे। इस बार हम आश्वस्त नहीं होंगे। #justiceforsushantforum


Also Read: 16 साल की Tiktok स्टार ने किया सुसाइड, कुछ ही घंटे पहले शेयर किया था VIDEO


उन्होंने लिखा कि यानी यह घोषित किया जा चुका है कि सुशांत सिंह का मामला आम आत्महत्या का मामला है। इसे मत मानो। मुझे संदेह था कि यह होगा। कहानी पहले से निर्धारित थी। यही कारण है कि फोरम और भी अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। अनुरोध है कि पुन: जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।


Also Read: सुशांत सुसाइड के बाद अब दिवंगत एक्टर इंद्र कुमार की पत्नी ने खोली करण जौहर और शाहरुख़ खान की पोल


शेखर सुमन (Shekhar suman) ने #justiceforsushantforum नामक एक प्लेटफॉर्म बनाया है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )