बिग बॉस का नाम आते ही लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला याद आते हैं। सिद्धार्थ के फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, चैनल द्वारा दिखाए गए नए प्रोमो में आज यानी कि रविवार को सिद्धार्थ शुक्ला की घर में एंट्री होगी। हालांकि वो सिर्फ गेस्ट के तौर पर आयेंगे। लेकिन सिद्धार्थ के घर में आने के धमाल बचने वाला है।
आते ही राहुल वैद्य पर फोड़ा बम
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर में देख जहां देवोलीना भट्टाचार्जी सकपका गईं, वहीं सारे घरवाले खुशी से नाच उठे। लेकिन उस वक्त सब की हवा टाइट हो गई, जब सिद्धार्थ ने घरवालों पर तीखे सवाल किए। दरअसल, कलर्स चैनल द्वारा दिखाए गए ताजा वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सिद्धार्थ राहुल से पूछते हैं, ‘ऐसी कौन सी विनर क्वालिटी तेरे में है, जो अभिनव में नहीं है?’ जिस पर राहुल कहते हैं कि मैंने क्या तीर मारे हैं, ये मैं कैसे बता सकता हूं! जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला राहुल वैद्य को करारा जवाब देते हुए कहते हैं, “खुद ही नहीं बता सकता कि तूने क्या तीर मारे हैं? तो तू उससे क्यों पूछ रहा है।
अन्य गेस्ट भी आयेंगे नजर
इस एपिसोड में जनता भी घरवालों से अपने सवाल पूछेगी और उनके राज़ सबके सामने लेकर आएगी। कुल मिलाकर यह ‘वीकेंड का वार’ काफी धमाकेदार होगा। ‘द खबरी’ के मुताबिक, इस एपिसोड में रश्मि देसाई, टीना दत्ता और हर्ष लिंबाचिया भी नजर आएंगे। हाल ही उन्हें ‘बिग बॉस 14’ के सेट पर भी देखा गया।
Also read: BB14: सोनाली ने फेंका खाना तो भड़कीं रुबीना और निक्की, बोलीं- बेशर्म!.. खाना फेंक रही हो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )