तापसी पन्नू ने भावुक कविता से महसूस कराया मजदूरों का दर्द, Video देख हो जाएंगे इमोशनल

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस तापसी पन्नू जिन्होंने ‘बेबी’, ‘सूरमा’, ‘सांड की आँख’ जैसी कई दमदार फिल्में की हैं. इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने घर में बंद चल रहीं हैं. वहीँ तापसी ने इन दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए एक कविता शेयर की है जिसमें उनका दर्द उन्होंने खुद अपने शब्दों में बयां किया है. तापसी का कहना है कि यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से कहीं ज्यादा बदतर रही है. इस कविता का शीर्षक ‘प्रवासी’ है. इस कविता के वीडियो में लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए उन तमाम मजूदरों की तस्वीरें हैं, जिनके दर्द को देखकर पूरा देश भावुक हो गया था. यह वीडियो एक एनीमेशन वीडियो है.


तापसी ने इस वीडियो में अपनी आवाज़ देकर प्रवासी मजदूरों का दर्द बयां किया है. इस वीडियो का एनीमेशन और बैकग्राउंड वॉइस भी दमदार है. इसमें उन प्रवासियों की समस्याओं व परेशानियों को इतने बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो किसी इंसान के दिल को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है.


https://www.instagram.com/tv/CBQnUeEplgA/?utm_source=ig_embed

It's 'Game Over' for Taapsee Pannu - The Hindu

Also Read:  ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की बिकिनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखें बोल्ड Photos


Also Read: एक्ट्रेस एली अबराम की कैटवॉक देख दीवाने हुए लोग, वीडियो में देखें कातिलाना अंदाज


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वह लिखती हैं, “तस्वीरों की एक श्रंखला, जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं मिट पाएगी. ये पंक्तियां लंबे समय तक हमारे दिमाग में गूजेंगी. यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से भी बदतर रही.”


Also Read:  नोरा फतेही ने चुटकियों में निपटाया ‘गुलाबो-सिताबो टंग ट्विस्टर चैलेंज’, Video में देखें कैसे एक सांस में मारा रट्टा


Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने डांस से जीता लोगों का दिल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )