महानायक का बड़ा ऐलान, दिवाली पर चुकाएंगे किसानों का कर्ज

बॉलीवुड: महानायक अमिताभ बच्चन हर बार कुछ ऐसा करते है कि वो साबित कर देते है कि उन्हें सदी का महानायक क्यों कहा जाता है. अमिताभ बच्चन ने एक बड़ा फैसला किसानों के हित में लिया है और कहा है कि वो उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज राशि चुकाने में मदद करेंगे. किसानों के लिए अमिताभ बच्चन का ये फैसला किसी दीवाली के तोहफे से कम नहीं है.

 

अमिताभ बच्चन इससे पहले भी महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने में मदद कर चुके हैं और अब बिग बी ने कहा,”करीब 350 किसानों का कर्जा चुकाने में परेशानी हो रही थी. कर्ज का बोझ बढ़ने की वजह से वे खुदकुशी कर रहे हैं. किसानों को सुसाइड से रोकने के लिए हाल ही में उनका कर्ज चुकाया गया है.” आगे महानायक ने लिखा,”केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में आए अजीत सिंह की भी मदद की जा रही है. जरूरतमंदों की मदद करने में मुझे संतुष्टि मिलती है. मालूम हो कि अमिताभ ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के 44 परिवारों की भी मदद की थी.”

 

 

Also Read: ‘बधाई हो’ आयुष्मान खुराना की फिल्म हुई लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर

 

बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने आंध्र प्रदेश और विदर्भ के किसानों का कर्ज चुकाया गया था. इसके बाद अब यूपी के 850 किसानों की पहचान हुई है, जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. उनके 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज चुकाने में मदद की जाएगी. इसके साथ ही अगर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है, जो कि 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसके साथ ही अमिताभ फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में भी नजर आएंगे.

 

 

Also Read: #MeToo: मॉडल डायेंड्रा सोरेस का सुहेल सेठ पर आरोप, बोलीं- जबरन मेरे मुँह में घुसा कर #&@… किया

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )