टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में एक बार बेघर होने के बाद दोबारा विकास गुप्ता की एंट्री हुई थी। पर अब सामने आ रहे प्रोमो में ऐसा दिखाई दे रहा है कि विकास एक बार बेघर हो गए हैं। लेकिन इस बार इसका कारण अर्शी खान नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, इस बार विकास अपनी हेल्थ इशु की वजह से घर से बाहर हुए हैं। ऐसा माना जाता है कि अब उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी।
द खबरी ने किया ट्वीट
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस की खबरें देने के लिए मशहूर ‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि विकास गुप्ता खराब स्वास्थ्य के चलते बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए हैं। इस ट्वीट में लिखा है- ‘खराब स्वास्थ्य के कारण विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए हैं। बिग बॉस 11 में ‘मास्टरमाइंड’ के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले विकास गुप्ता कुछ समय से ठीक नहीं हैं।
Also read: Bigg Boss 14: जास्मिन के बेघर होते ही सोनाली फोगाट ने अली को कहा ‘I Love You’, चौकें घरवाले
प्रोमो में भी सामने आई बात
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 14 प्रोमो’ (Bigg Boss 14 Promo) में विकास गुप्ता दांत के दर्द से परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं अली गोनी उनका मजाक बना रहे हैं। विकास गुप्ता के इविक्शन की खबर सुनते ही राखी सावंत और अर्शी खान के तो होश ही फाख्ता हो जाते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि विकास की तबीयत बिगड़ने के बाद बिग बॉस घरवालों से उनका सारा सामान समेटने को बोलते हैं। ये सुनते ही सभी घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं। राखी और अर्शी बुरी तरह रोती हैं और कहती हैं कि ‘उन्हें नहीं पता था कि विकास की तबीयत इतनी खराब है’।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )