बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन की फिल्म गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न (Ganpath: A Hero is Born) टीजर (Teaser) जारी कर दिया गया है। इसमें टाइगर श्रॉफ योद्धा बने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर में वह अपने एक्शन से दर्शकों के होश उड़ा रहे हैं। वहीं, टाइगर के साथ ही कृति सेनन भी एक्शन अवतार में नजर आईं।
टीजर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ललकारते नजर आ रहे हैं कि ये लड़ाई तब तक मत लड़ना, जब तक हमारा योद्धा ना आ जाए। इसके बाद टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन वाले रंग में रंगे नजर आए हैं। उनके साथ-साथ कृति सेनन भी फाइटर बनी नजर आ रही हैं। टीजर में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी लगाया गया है। फिल्म का टीजर पूजा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
Also Read: Animal Teaser: खूंखार है रणबीर कपूर का ‘एनिमल’ लुक, टीजर में दिखा धुआंधार एक्शन व खून-खराबा
गणपथ का यह टीजर 1.45 मिनट का है। इसमें टाइगर ऐसे योद्धा बने नजर आए हैं, जो दुश्मनों से सबकी रक्षा करता है। रिलीज के साथ ही टीजर छा गया है। इसे देखते हुए एक बार को लगेगा जैसे कोई हॉलीवुड फिल्म पर्दे पर चल रही है। इसमें शानदार वीएफएक्स हैं।
Also Read: नाना पाटेकर के अचानक बदले सुर, पहले ‘जवान’ को बताया बेकार फिल्म, अब शाहरुख खान की जमकर तारीफ
विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ एक फ्रेंचाइजी फिल्म है और इसे तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को विकास बहल, जैकी भगनानी, विशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूसर कर रहे हैं।