BT Fack Check: क्या विधानसभा चुनाव से पहले हो जाएगा UP का बंटवारा?, जानिए वायरल खबर की सच्चाई

उत्तर प्रदेश को कई भागों में बांट कर अलग अलग प्रदेश बनाए जाने की तैयारी है, हाल ही के दिनों में आपने ये मैसेज कई जगह पढ़ा होगा। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे थे। मैसेज को पीएम सीएम की बैठक से जोड़कर एक्सप्लेन किया जा रहा है। पर अब यूपी सूचना विभाग ने वायरल हो रहे इस मैसेज का खंडन किया है। इसके साथ ही ये कहा गया है अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


सूचना विभाग ने किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों का दावा है कि 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल और बुंदेलखंड को अलग कर दिया जाएगा। ये मैसेज बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद यूपी सूचना विभाग ने ट्वीट करके इसकी असलियत बताई है। सूचना विभाग ने फैक्ट चेक करते हुए ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के बंटवारे की खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है। उत्तर प्रदेश के विभाजन को लेकर जताई जा रही आशंका निराधार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक खबरों का प्रसार करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


कैबिनेट मंत्री ने कहा ये

मामले में सरकार प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि आजतक कुछ लोग राजनीतिक खबरों की सनसनी बना रहे हैं। इससे जनता गुमराह होती है। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री पद  को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा चल रहीं हैं।  उनका कहना है ऐसी खबरें कुछ देर के लिए बस ध्यान खींच सकती है, इनकी कोई उम्र नहीं होती। ऐसा करने से समान का भला नही होता बल्कि अफवाहों का सिलसिला ही बढ़ता है बस।


Also Read: UP में फिर शुरू होगा CM योगी का मिशन रोजगार, इस साल के अंत तक दी जाएंगी 1 लाख सरकारी नौकरियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )