सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ के अलावा अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच पिछले काफी समय से चर्चा थी कि सिंगर अरिजीत सिंह और सलमान के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है और वो भाईजान की फिल्म के लिए गाना गाने वाले हैं। अब ये बात सच हो गई है। मूवी का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ (Leke Prabhu Ka Naam) रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों से कमाल का रिस्पांस मिल रहा है।
सोशल मीडिया छाया गाने का वीडियो
गाने का वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। अरिजीत सिंह और भाईजान के बीच ये दूरियां करीब 9 साल बाद मिटी हैं। ‘टाइगर-3’ के पहले गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ को वाईआरएफ के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म का ये गाना पार्टी नंबर है, जिसमें भाईजान और कैटरीना के बीच शानदार केमिस्ट्री देख सकते हैं। गाने के वीडियो की बात की जाए तो इसमें सलमान खान का गजब का स्वैग देखने के लिए मिल रहा है।
वहीं, कैटरीना भी वैस्टर्न लुक में कमाल की लग रही हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म है, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। इस वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिल्म से पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। इस गाने की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। इसका वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म के वीडियो सॉन्ग का आर्टिकल लिखे जाने तक महज दो घंटे के भीतर 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही ट्रेंड भी करने लगेगा।
बता दें कि सिंगर अरिजीत सिंह ने सलमान खान के लिए किसी फिल्म में गाना 9 साल बाद गया है मगर, दूरी मिटते ही अरिजीत और भाईजान की जोड़ी ने कमाल का गाना बनाया है, जो फैंस को भा गया है और ये लंबे समय तक सबकी जुबान पर टिकने वाला है।
गौरतलब है कि अरिजित और भाईजान के बीच खींचतान एक अवॉर्ड शो में देखने के लिए मिली थी। इस अवॉर्ड शो में सलमान को सिंगर का मजाक पसंद नहीं आया था। इस शो को सलमान ही होस्ट कर रहे थे और अरिजीत को अवॉर्ड मिला था, जिसे लेने के लिए वो एकदम कैजुअल लुक में पहुंचे थे। उस समय उनके लुक को लेकर एक्टर ने मजाक उड़ाया था और कहा था, ‘सो रहे थे क्या?’ इस पर सिंगर ने कहा था, ‘ऐसा गाना गाओगे तो नींद ही आएगी।’
इसके बाद से ही दोनों स्टार्स में बातचीत बंद हो गई थी। दिवाली पर धमाका करेंगे सलमान खान अगर, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ की रिलीज डेट की बात की जाए तो वो दिवाली के मौके पर धमाका करने वाले हैं। इसे 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें शाहरुख खान कैमियो करेंगे। इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में हैं। साथ ही कैटरीना कैफ ने भाईजान की लेडी लव का रोल प्ले किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )