औषधी से कम नहीं है लौंग का इस्तेमाल, जानें इसके अद्भुत फायदे

सही डाइट न लेना या फिर समय पर डाइट न ले पाना यह सब भी एक तरह से हमारी बिगड़ती हुई लाइफस्टाइल का हिस्सा है। जिसके कारण हमें कई समस्याओं और दवाइयों का खर्चा झेलना पड़ता है। इसलिए हम आपको अक्सर कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते रहते हैं, जिससे कोई भी बीमारी झट से खत्म हो जाए। इसलिए के चलते आज हम आपको लौंग का फायदा बताएंगे। प्राचीन समय से इस्तेमाल हो रहे लौंग को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। यह आज के समय में लगभग हर घर के किचन में आपको आसानी से मिल जायेगा।


किन परेशानियों में है लाभदायक

जानकारी के मुताबिक, लौंग के सेवन से गला खुल जाता है और छाती में जमा कफ बाहर निकल जाता है। यह पाचक, पित्त नाशक, कुछ उष्ण, वायु रोग नष्ट करने वाला, दमा, बुखार, अपच, हैजा, सिर दर्द, हिचकी और खांसी आदि रोगों को शान्त करने वाला है। यदि खांसी से परेशान हैं तो लौंग, कालीमिर्च, अनार के छिलके और सोंठ सभी बराबर की मात्रा में लेकर पीस लें। फिर शहद मिलाकर इस चूर्ण को दिन में तीन बार खाएं। इससे खांसी कम होगी।


इसके अलावा लौंग को पानी में पीसकर माथे तथा दोनों कनपटियों पर लेप लगाने से सिर दर्द ठीक हो जाता है। खसरा में दो लौंग का चूर्ण शहद के साथ दिन में तीन बार चटाएं। इससे बच्चे को बहुत आराम मिलता है। भोजन के बाद दो लौंग सुबह और दो शाम को मुंह में डालकर चूसें। कुछ ही दिनों में अम्लपित्त शान्त हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ लौंग, कालीमिर्च, सोंठ तथा अनार के छिलकों को समान मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर सेवन करें। यह छाती पर जमे हुए कफ को निकालता है और श्वास को स्वाभाविक बनाता है।


गंभीर बीमारियों में भी पहुंचाता है लाभ

अगर किसी को हैजा की बीमारी है तो एक गिलास पानी में दो लौंग का चूर्ण और दो चम्मच प्याज का रस मिलाकर रोगी को पिलाने से हैजे का रोग शान्त होता है। दो रत्ती की मात्रा में लौंग का चूर्ण गरम पानी से लेने पर बुखार उतर जाता है। इस चूर्ण का सेवन सुबह-शाम करें। दो लौंग पीसकर आधा कप पानी में डालकर अच्छी तरह खौला लें। फिर इस पानी को गुनगुने रूप में दिनभर में तीन बार पिएं।


Also read: इन फूड्स से गर्मी में घटाएं आसानी से वजन, आज ही करें डाइट में शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )