गाजियाबाद: ‘जय श्री राम’ का विरोध करने वाली 2 प्रोफेसरों को ABES कॉलेज ने किया निलंबित, डायरेक्टर ने दी कार्रवाई की जानकारी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के एबीईएस कॉलेज (ABES College) में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कॉलेज के मैनेजमेंट ने 2 महिला प्रोफेसरों ममता गौतम (Professor Mamata Gautam) और श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) को निलंबित कर दिया है।

डायरेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

एबीईएस कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने इस जानकारी को संस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 59 सेकेण्ड के वीडियो में उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि मेरे संज्ञान में कल एक वीडियो आया था। उस वीडियो के आधार पर हमने एक उच्च स्तरीय जाँच कमेटी का गठन किया था। कॉलेज प्रशासन ने इस कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा दिए गए संस्तुति के आधार गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाली 2 फैकेल्टी को सस्पेंड किया जाता है। जानकारी के अनुसार, निलंबित ममता गौतम एबीईएस कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थीं। वहीं, श्वेता शर्मा रसायन विज्ञान विभाग में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर थीं।

Also Read: UP: अजय राय का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाया, वो मेरा क्या करेगा

ये है पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार (20 अक्टूबर 2023) को एबीईएस कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने मंच से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया। इसके बाद वहां मौजूद एसोसिएट प्रोफेसर ममता गौतम ने छात्र को डांट कर मंच से नीचे उतार दिया था। इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर शांत किया।

इसके बाद कार्यक्रम को बीच में रोक दिया गया। उधर, हिंदू रक्षा दल ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर हिंदू रक्षा दल ने हंगामे की चेतावनी दी है। इस मामले में एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी है। आगे की जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )