उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जनपद आए हुए हैं। यहां उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में नए प्रशासनिक भवन (Administrative Building) का लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए।
सूत्रों ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में अखंड ज्योति, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ की भव्य शोभा यात्रा में भाग लेंगे। वहीं, 27 सितंबर को सीएम योगी पर्यटन दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कर पुस्तिका का विमोचन व पयर्टन की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नए प्रशासनिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में…@MmmutOfficial https://t.co/ExSxJKHHPg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023
जानकारी के अनुसार, एमएमएमयूटी में 11.86 करोड़ की लागत से नया प्रशासनिक भवन तैयार किया गया है। एमएमएमयूटी के प्रशासनिक भवन की टॉप फ्लोर पर कुलपति कार्यालय और प्रति कुलपति कार्यालय बनाया गया है। उसी फ्लोर पर सामने दो सौ लोगों के बैठने के लिए हॉल तैयार किया गया है।
प्रथम तल पर रजिस्ट्रार कार्यालय के साथ ही सभी संकायाध्यक्षों के कार्यालय होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर दाहिने तरफ परीक्षा विभाग और बाएं तरह वित्त विभाग होगा। बेसमेंट में पार्किंग के अलावा लिफ्ट, बिजली और फायर का कंट्रोल रूम होगा।अब पुराने प्रशासनिक भवन में फिलहाल फार्मेसी की पढ़ाई होगी।
वहीं, फार्मेसी के लिए नया भवन बन रहा है। नया भवन बन जाने के बाद वहां फार्मेसी विभाग को शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद विश्व विद्यालय प्रशासन अपनी सुविधानुसार इस भवन में नए कोर्स शुरू कर सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )