UP में 5 जुलाई से खुलेंगे जिम, मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल, योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की तरफ एक और कदम बढ़ाया है। दरअसल, प्रदेश भर में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों (Cinema Hall), जिम (Gym), स्पोर्ट स्टेडियम को खोलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। इसके साथ सीएम योगी ने प्रदेश में ‘हेल्थ एटीएम’ (Health ATM) बनाने के निर्देश भी दिए हैं।


पांच जुलाई से खोलने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने आदेश में कहा है कि कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के दृष्टिगत आगामी सोमवार, 05 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है।


हेल्थ एटीएम पर किया जाए विचार

सीएम ने कहा कि कोविड का असर सिनेमाहाल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ा है। जिनकी जरूरतों, समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। सीएम द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ की स्थापना किया जाए।


हेल्थ एटीएम में लगी इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं। इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाए। इस संबंध में यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।


Also Read: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP के सभी विकासखंडों में जुलाई में खुलेंगे 5000 नए सब हेल्थ सेंटर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )