CM योगी का बड़ा ऐलान, कुश्‍ती समेत दो खेलों को अगले 10 सालों के लिए गोद लेगी UP सरकार

गुरूवार को सीएम योगी ने ओलम्पिक में जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे एलान किये, जिसकी वजह से खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी और उन्हें खेलों में अपना भविष्य दिखने लगा. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने कुश्ती (Wrestling) सहित दो खेलों को गोद लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इन दो खेलों में अगले 10 साल तक सरकार योजनाबद्ध तरीके से वित्तपोषण करेगी.


सीएम ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के स्‍टेडियम में टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के साथ उन सभी को सम्मानित किया, जिन्होंने खेलों में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के हर गांव में एक खेल मैदान के निर्माण पर तेजी से काम कर रही है. मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का भी निर्माण हो रहा है. प्रदेश सरकार मेजर ध्यानचंद के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुश्ती सहित दो खेलों को गोद लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इन दो खेलों में अगले 10 साल तक सरकार योजनाबद्ध तरीके से वित्तपोषण करेगी. इसके अलावा अन्य घोषणाओं में खेल विभाग के दफ्तर जिलों में खोलने और खेलों का आधारभूत ढांचा तैयार करने, स्पाेर्ट्स अफसरों और प्रशिक्षकों के पद बढ़ाने, अनुदान बढ़ाने, और खिलाड़ियों की डाइटमनी बढ़ाने जैसे फैसले शामिल हैं. सीएम ने ऐलान किया कि ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक जतीने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाएगी. उन्हें पुलिस विभाग में डीएसपी बनाया जाएगा.


सीएम योगी के 5 प्रमुख ऐलान

  1. यूपी के स्पोर्ट्स कॉलेज में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की तर्ज पर हर खिलाड़ी के लिए डाइट मनी 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन होगी.
  2. ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति प्रदान करने और पुलिस में भी उपाधीक्षक का पद दिया जाएगा.
  3. यूपी के 16 जिलों में खेल कार्यालय खुलेंगे, खेलों के लिए आधारभूत ढांचे का विकास होगा. खेल संघों का अनुदान बढ़ाया जाएगा. खेल विभाग में 16 स्पोर्ट्स अफसर, 100 डिप्टी स्पोर्ट्स अफसर और 150 सहायक प्रशिक्षकों की पद बढ़ाए जाएंगे
  4. मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का भी निर्माण हो रहा है, ये मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा.
  5. लखनऊ में एक अत्याधुनिक कुश्ती अकादमी की भी स्थापना की जाएगी.

जानिये किसको मिली कितनी ईनाम राशि

बता दें कि गुरुवार को आयोजित हुए भव्य सम्मान समारोह में ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा. सबसे बड़ी राशि दो करोड़ रुपए से जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया गया. वहीं टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, पहलवान रवि दहिया को 1.5-1.5 करोड़ रुपए से पुरस्कृत किया गया. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पुनिया को कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री योगी ने एक-एक करोड़ रुपए दिए.


चौथे पायदान पर रही महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया व महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी 50-50 लाख रुपए का विशेष सम्मान दिया गया. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल इनके कोचेस को भी सीएम ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश से ओलंपिक में प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन राशि दी गई. राज्य सरकार ने कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों से आए खिलाड़ियों व उनके कोच को भी प्रोत्साहन राशि दी गई.


Also Read: विधानसभा में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटेगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )