यूपी: नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन पर CM योगी सख्त, 10 बजे के बाद चली पार्टी तो होगी कार्रवाई

पिछले 24 घंटों में 46,164 नए मामले सामने आए। यह एक दिन पहले के आंकड़ों से 22 फीसदी ज्यादा हैं। जहां एक तरफ भले ही यूपी में कोरोना दम तोड़ रहा है, पर दूसरी तरफ देश में कई जगह वायरस दोबारा अपने पैर पसार रहा है। इसी के अंतर्गत सीएम योगी ने सख्त आदेश देते हुए सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन कराने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर रात में दस बजे के बाद कहीं पार्टी चलती तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।


सीएम ने कहा ये

जानकारी में मुताबिक, सीएम योगी ने गुरुवार को टीम 9 की बैठक में कहा कि नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने आदेश दिया है कि पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, जिससे 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। लोग रात के समय बाजार में अनावश्यक ना घूमे। दरअसल, कई मीडिया हाउस ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर देर रात तक रेस्टोरेंट-बार खोले जाने और प्रशासन की लापरवाही के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद सीएम ने यह निर्देश जारी किए हैं।


यूपी में लगातार चल रही टेस्टिंग

सीएम योगी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,16,629 सैम्पल की जांच की गयी है। विभिन्न जनपदों से आरटीपीआर जांच के लिए 1,19,995 सैम्पल भेजे गये। प्रदेश में अब तक कुल 7,12,89,637 सैम्पल की जांच की गयी है।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले आये हैं, जो केवल 15 जनपदों से आये है तथा 60 जनपदों में कोई भी कोविड का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 22 लोग तथा अब तक 16,86,056 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 342 एक्टिव मामले हैं तथा 231 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,73,745 घरों के 17,24,43,671 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।


Also Read: सनातन संस्कृति की शरण में साइंटिस्ट, अब गंगाजल से होगा कोरोना का इलाज!, बैक्टीरियोफॉज पर चल रहा रिसर्च


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )