यूपी: धान खरीद में लापरवाही पर योगी की बड़ी कार्रवाई, 24 केंद्र प्रभारी सचिव संस्पेंड, 33 पर FIR

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी हमेशा से ही ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हैं। इसी के अन्तर्गत वो अक्सर ही काम के प्रति लापरवाही करने वाले लोगों को सबक भी सिखाते रहते हैं। ताजा मामले की बात करें तो प्रदेश भर में 33 धान क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्यों में उदासीनता और अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही 24 केंद्र प्रभारियों की निलंबित भी किया गया है।


इसलिए की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों के धान खरीद क्रय केन्द्रों पर उदासीनता एवं अनियमितता पाये जाने पर 33 केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।


Also read: यूपी: बढ़ सकती हैं फरार IPS की मुश्किलें, एक और केस दर्ज करने की तैयारी


इसके साथ ही 24 केंद्र प्रभारियों व सचिव को निलंबित कर दिया गया है और चार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर औरैया के जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला प्रबंधक यूपीएसएस, सोनभद्र के जिला प्रबंधक पीसीएफ और कानपुर मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ को निलंबित कर दिया गया है।


71 केंद्र प्रभारियों को दी गई चेतावनी

जिला प्रबंधक पीसीएफ फेतहपुर को स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके साथ ही 71 केंद्र प्रभारियों सचिवों को चेतावनी दी गई है। एक केंद्र प्रभारी को पद से हटाया गया और 28 केंद्र प्रभारियों सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त एवं निबन्धक एमवीएस रामी रेड्डी ने दी। इसी के साथ ही सीएम ने साफ तौर पर ये कहा है कि किसानों से किसी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )