बांदा: हाईटेंशन तार टूटने से 14 बीघा खेत जलकर स्वाहा, प्रशासन ने मूंद रखी है आंखे

एक बार फिर बिजली के झूलते तारों से किसान की फसल बर्बाद कर दी है. मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से है, जहां के तिंदवारी क्षेत्र में हाईटेंशन के तार से शॉर्ट सर्किट होने से 14 बीघे खेत की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने फायर-ब्रिगेड को सूचना दी और जब तक फायर-ब्रिगेड की गाड़ी खेतों तक पहुंची, तब तक खेत की सारी फसल जलकर स्वाहा हो चुकी थी. इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. सूचना पर स्थानीय पूर्व पालिका अध्यक्ष ब्रजेश सिंह पटेल मौके पर पहुंचे व आगजनी की जानकारी ली.


Also Read: AAP नेता का आरोप- प्रधानमंत्री के रोड शो में खर्च हुए सवा करोड़, चुनाव आयोग मोदी को करे अयोग्य घोषित


बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के निवासी जयकरन पुत्र रामऔतार के खेत में जौहरपुर फीडर के लिए निकले हाईटेंशन के तार टूटने से 14 बीघे के खेत की फसल जलकर स्वाहा हो गई. ग्रामीण व पूर्व चेयरमैन ब्रजेश सिंह पटेल की सूचना पर जब तक पुलिस व दमकल के कर्मचारी पहुंचे, तब तक खेत में कटी पड़ी खेत मे गेंहू की फसल जलकर खाक हो चुकी थी. इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है तथा इस मामले को राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है.


Also Read: उन्नाव: प्रियंका के रोड शो में खूब चले लाठी-डंडे, भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे


पूर्व पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बिजली के झूलते तारों को ठीक करने को लेकर कई बार बिजली विभाग को सूचित कर चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ये घटना घटित हुई है. इस बारे में विद्युत वितरण खण्ड के मुख्य अभियंता के के भरद्वाज का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. एसडीएम से जांच कराई जाएगी और इसके बाद पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.


Also Read: PM मोदी के नाम वाली टी-शर्ट पहने मजदूर लगा रहा था राहुल गांधी का पोस्टर, कांग्रेसियों ने डांटकर भगाया



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )