इमरान खान करेंगे भैसों की नीलामी

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आठ भैंसों की नीलामी करने जा रहे हैं. राजनीतिक मामलों में इमरान खान के खास सलाहकार नदीम-उल-हक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आवास पर खड़ी लग्जरी गाड़ियों के अलावा नवाज शरीफ की आठ भैंसों की भी नीलामी की जाएगी.

 

तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता नदीम-उल-हक ने खरीददारों से लग्जरी गाड़ियों के अलावा भैसों की नीलामी के बारे में भी बताया है और उन्हें तैयार रहने को कहा है.

 

Also Read: श्रीलंका के राष्ट्रपति को खाने में दिए फफूंदी लगे काजू, बोले – इन्हे मेरे कुत्ते भी न खाये

 

नदीम-उल-हक के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास पर खड़ी 80 लग्जरी गाड़ियों की नीलामी होगी साथ ही कैबिनेट डिविजन में खड़े चार अतिरिक्त हेलिकॉप्टरों की भी नीलामी की जाएगी.

 

Also Read: ‘बदमाश बिल्डरों’ पर सीएम योगी सख्त, बोले- पैसा लेकर घर न देने वाले बिल्डर्स पर होगी कार्रवाई

 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर को ये नीलामी की जाएगी. गौरतलब है कि सोमवार को इमरान खान ने कहा था देश को कर्ज से निकालने के लिए हम खुद के पैसों का इस्तेमाल करेंगे ना कि बाहर से कर्ज लेकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत दिखाएंगे.

 

इमरान खान ने कहा था कि सरकार के पास मौजूद देश के ग्रामीण हिस्से की कीमत करीब 300 बिलियन है जबकि पाकिस्तान को हर रोज कर्ज के बदले 5 बिलियन देना पड़ रहा है.

 

Also Read: प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक पर सीएम योगी सख्त, अबसे दोषियों पर लगेगा ‘रासुका’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )